BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 06 जुलाई, 2008 को 23:47 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राखी सावंत शो में आमिर बनेंगे मेहमान

राखी
राखी अपना शो प्रस्तुत करेंगी जिसका नाम होगा द राखी सावंत शो.
राखी सावंत हमेशा से ही अपने बेबाक अंदाज़ के लिए जानी जाती हैं. जल्द ही वो शो को प्रस्तुत करने वाली हैं जिसका नाम है द राखी सावंत शो. राखी इस शो को लेकर काफ़ी उत्साहित हैं.

राखी का कहना है कि उनका ये बेबाक अंदाज़ उनके शो में भी दिखेगा.

इस शो की शुरुआत के लिए राखी ने सबसे पहले आमिर खान को न्यौता दिया और अच्छी बात ये रही कि आमिर ने उनका ये प्रस्ताव स्वीकार भी कर लिया.

वैसे कई लोगों का मानना है कि राखी कोई भी काम पब्लिसिटी के लिए करती हैं. लेकिन राखी भी इन लोगों को करारा जवाब देते हुए कह रही हैं कि राखी जो भी करती है अपने दम पर करती है और इंडस्ट्री में कोई उनका गॉडफादर न होने से इस तरह की बातें उड़ाई जाती हैं.

****************************************************

तुम जीयो हज़ारों साल

नीतू कपूर अपना पचासवां जन्म दिन मनाएंगी

इस हफ़्ते नीतू कपूर अपना पचासवां जन्म दिन मनाएंगी. हाल ही में बीबीसी को दिए एक लंबे इटरव्यू में नीतू ने कई दिलचस्प बातें बताईं.

नीतू का मानना है कि उनके पति ऋषि कपूर एक अच्छे डांसर बिल्कुल नहीं हैं,हां इतना ज़रुर है कि वो एक खूबसूरत इंसान होने के नाते चेहरे के हाव भाव से उस कमी को पूरा कर लेते हैं.

दूसरी दिलचस्प बात ये कि नीतू और ऋषि की सगाई आनन फानन में की गई थी और उस वक्त नीतू के पास मौके के हिसाब से पहनने के लिए कपड़े भी नहीं थे.नीतू जी! वाकई हमें आपकी ये सादगी बेहद पसंद आई.हम आपकी लंबी उम्र की दुआ करते हैं.

****************************************************

जाने तू या जाने न का प्रीमियर

जाने तू या जाने न की प्रीमियर पार्टी

इस हफ्ते आमिर खान ने अपने भांजे इमरान खान की पहली फिल्म जाने तू या जाने का मुंबई में एक शानदार प्रीमियर किया. इस मौके पर बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे. आमिर खान मेहमाननवाज़ी करते नजर आए. प्रीमियर के मौके पर अमिताभ बच्‍चन, अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़, सलमान खान, दिया मिर्जा और शमिता शेट्टी सहित बॉलीवुड के कई सितारे मौजूद थे.

एक ख़ास बात जो इस प्रीमियर पर देखने को मिली वो ये कि आमिर की पूर्व पत्नी रीना भी वहां मौजूद थीं. रीना के अलावा आमिर के दोनों बच्चों ने भी इस प्रीमियर में हिस्सा लिया. रीना की उपस्थिति ने खासतौर पर मीडिया का ध्यान अपनी तरफ खींचा. जाने तू का प्रीमियर इसलिए भी खास रहा क्यों कि इसे आमिर खान के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर भी देखा जा सकता है.

****************************************************

नेहरू-एडविना की कहानी

लॉर्ड माउंटबेटेन के रोल के लिए ह्यू ग्रांट को लिया जाएगा

सुनने में आरहा है कि पश्चिमी लेखक एलेक्स वॉन तूंजेलमान की किताब इंडियन समर द सिक्रेट हिस्ट्री ऑफ द एंड ऑफ द एंपायर पर अब फ़िल्म बनने की तैयारी हो रही है. देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु और लॉर्ड माउंटबेटेन की पत्नी एडविना के रिश्तों की जांच पड़ताल करती हुई इस किताब पर बन रही फ़िल्म में जवाहर लाल नेहरु के किरदार के लिए कलाकार की तलाश जारी है.

ऐसा कहा जा रहा है कि प्रोडक्शन कंपनी ने लॉर्ड माउंटबेटेन के रोल के लिए ह्यू ग्रांट को और उनकी पत्नी एडविना के किरदार के लिए केट ब्लैंचेट को फ़ाइनल किया है.

लेकिन नेहरु की भूमिका निभाने के लिए उन्हें अभी कोई नहीं मिल पाया है. ज़ाहिर सी बात है कि इस किताब पर बनाई जा रही फिल्म खासी दिलचस्प होगी और नेहरु और एडविना के रिश्तों से कई परतें उठानी की कोशिश भी करेगी.

****************************************************

जासूस बनेंगे अमिताभ

बॉलीवुड के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशक राम माधवानी की फिल्‍म 'तलिस्‍मान' में एक अय्यार (जासूस) की भूमिका में दिखाई देंगे.

'तलिस्‍मान' को भारत की 'लार्ड ऑफ़ द रिंग' कहा जा रहा है. यह फिल्‍म बाबू देवकीनंदन खत्री के उपन्‍यास 'चन्‍द्रकांता'पर आधारित है.

इससे पहले अमिताभ ने चोपड़ा की एकलव्य में भी एक शानदार भूमिका निभाई थी हांलाकि फिल्म बॉक्स ऑफ़िस पर कुछ खास नहीं कर पाई. लेकिन इस फिल्म से काफ़ी उम्मीदें लगाई जा रही हैं.

शिल्पा शेट्टीशिल्पा बनेंगी ख़ास..
बच्चन परिवार के विश्व दौरे में शिल्पा शेट्टी भी बतौर मेहमान कलाकार रहेंगी.
आमिर ख़ान आमिर की तैयारी
आमिर ख़ान अपने भतीजे की फ़िल्म के शानदार प्रीमियर की तैयारी में हैं.
तनीशामाँ-बेटी की जोड़ी...
तनीशा एक बांग्ला फ़िल्म में अपनी माँ तनुजा के साथ काम करती नज़र आएँगी.
टशनडायरेक्टर दा टशन...
फ़िल्म नहीं चली तो क्या, डायरेक्टर आचार्या अपने पूरे टशन में दिख रहे हैं.
काजोलबिंदास काजोल का प्रेम
काजोल के दिल में अजय देवगन के अलावा दूसरा कौन बसता है!
इससे जुड़ी ख़बरें
जब वी मेट और चक दे इंडिया
08 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
आरुषि हत्याकांड पर बनेगी फ़िल्म
07 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
उमर अब्दुल्लाह नज़र आएंगे फ़िल्म में
06 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
चुनाव लड़ने को तैयार हैं मुन्नाभाई
04 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हॉलीवुड तक बॉलीवुड की उड़ान
22 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बॉलीवुड अभिनेताओं के बीच 'ब्लॉग युद्ध'
21 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'शहंशाह' और 'बादशाह' के बीच वाकयुद्ध
05 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>