|
'शाहरुख़ के साथ आ सकती है कटरीना' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इन दिनों सलमान और शाहरुख़ की अनबन के किस्से मीडिया में काफ़ी चर्चा में हैं लेकिन सलमान ने ये साफ़ कर दिया है कि अगर उनकी गर्लफ्रेंड कटरीना कैफ़ शाहरुख़ के साथ काम करती हैं तो उन्हें कोई ऐतराज़ नहीं होगा. पिछले दिनों सलमान ने तो यहाँ तक कह दिया था कि वो शाहरुख़ से कोई बातचीत नहीं करना चाहते. सलमान ने कटरीना को अक्षय कुमार के साथ भी काम करने की इजाज़त दे दी है. लेकिन, सलमान चाहते हैं कि कटरीना कैफ़ किसी भी हालत में विवेक ओबेरॉय के साथ काम ना करें. उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वो विवेक को कभी भी माफ नहीं करेंगे. लगता है कि विवेक ने सलमान का दिल इस कदर दुखाया है कि वो उन्हें किसी भी सूरत में माफ नहीं करना चाहते. **************************************************** करीना और बिपाशा फिर दोस्त बनीं ख़बर है कि करीना कपूर और बिपाशा बासु की पिछले कई सालों से चली आ रही दुश्मनी अब ख़त्म हो गई है. दिलचस्प बात ये है कि इसकी शुरुआत खुद करीना ने की है.
हाल ही में करीना ने सैफ़ अली ख़ान के जन्मदिन के मौके पर अपने दोस्तों के लिए एक पार्टी की और उसमें बिपाश को भी आमंत्रित किया. करीना और बिपाशा के बीच अनबन फ़िल्म अजनबी की शूटिंग के दौरान ही हुई थी. वैसे करीना और बिपाशा कोई पहली अभिनेत्री नहीं हैं जिनके बीच झगड़ा हुआ हो बल्कि बॉलीवुड में हीरोइनों के बीच आपसी झड़प होना काफ़ी पुरानी बात है. जबकि इन दोनों की दोस्ती एक बार फिर हो गई है तो उम्मीद करनी चाहिए कि ये रिश्ता लंबा चलेगा. **************************************************** क्या सैफ़-करीना की शादी होगी? बॉलीवुड अभिनेता सैफ़ अली ख़ान ने कहा है कि वो अपनी गर्लफ्रेंड और अभिनेत्री करीना कपूर के माता-पिता से संपर्क में हैं और उनके बीच बातचीत होती रहती है.
ख़बरें हैं कि सैफ़, करीना की मां बबिता से लगातार संपर्क में रहते हैं और उनके पिता रणधीर कपूर से भी उनकी कई बार मुलाक़ात हो चुकी है. सैफ़ आजकल अपने होम प्रोडक्शन के तहत तैयार होने वाली फ़िल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. वैसे तो काफी समय से करीना और सैफ़ की शादी की अटकलें लगाई जा रही हैं और ये माना जा रहा है कि करीना के माता पिता की तरफ से उन्हें हरी झंडी मिल भी चुकी है. **************************************************** इरफ़ान बोले- वाह! शाहरुख़ सुनने में आ रहा है कि इरफ़ान ख़ान इन दिनों बॉलीवुड बादशाह शाहरुख़ ख़ान से खासे प्रभावित हैं. हाल ही में शाहरुख़ की फिल्म 'बिल्लू बार्बर' की शूटिंग कोयंबटूर में थी.
फ़िल्म के सेट पर इरफ़ान, शाहरुख़ के काम करने के तरीके और व्यवहार के कायल हो गए. इरफान 'बिल्लू बार्बर' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. वैसे इरफ़ान, शाहरुख़ को दिल्ली के थिएटर के ज़माने से जानते हैं. बिल्लू बारबर में शाहरुख एक फिल्मस्टार की भूमिका निभा रहे हैं जब कि इरफ़ान एक 'बारबर' यानी हज्जाम की. मज़े की बात है कि फ़िल्म की शूटिंग के पैक अप होते ही शाहरुख़, इरफ़ान को 'डंब शराड' नाम का गेम भी सिखाने में लग जाते थे और शूटिंग खत्म होते-होते उन्होंने इरफ़न को ये गेम सिखा भी दिया. **************************************************** जोशीले देव साहब 83 साल की उम्र पार करने के बाद भी देव साहब का फ़िल्मों के प्रति जोश बिल्कुल कम नहीं हुआ है. उनकी चाल-ढाल हो या बात करने का अंदाज़ सब औरों से जुदा है.
इस उम्र में भी उनमें एक गज़ब की उर्जा देखने को मिलती है. देव आनंद ने अब अपनी अगली फ़िल्म 'चार्जशीट' की शूटिंग शुरू कर दी है. 'चार्जशीट' एक 'सस्पैंस थ्रिलर' है और उसके लिए उन्होंने पिछले कई सालों से काफी शोध किया है. अभी हाल ही में रिसर्च के सिलसिले में उन्होंने मुंबई के कुछ पुलिस स्टेशनों का दौरा किया. उनकी इस फ़िल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे अभिनेता समीर कोचर ने बीबीसी से बातचीत में बताया कि देव साहब की ये फ़िल्म काफ़ी दिलचस्प फ़िल्म होगी और उन्हें देव साब के साथ काम करके काफी गर्व का अनुभव हो रहा है. देव साहब एक ऐसे निर्देशक हैं जिनके ऊपर हिट-फ्लॉप का कोई असर नहीं पड़ता. **************************************************** बीमार हुए अदनान पिछले हफ्ते जाने-माने गायक और संगीतकार अदनान सामी को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. सूत्रों के अनुसार अदनान सामी को 'फ़ूड पॉयज़निंग' यानी 'संक्रमित भोजन' की शिकायत हो गई थी.
ज़हरीले भोजन की वजह से उनकी कुछ दिनों से तबीयत खराब रही. सूत्रों के अनुसार इसी वजह से अदनान विक्रम भट्ट निर्देशित फिल्म '1920' के संगीत जारी होने के कार्यक्रम में नहीं पहुंच सके. इस फिल्म का संगीत अदनान सामी ने ही दिया है. सुनने में आ रहा है कि अदनान अब ठीक हैं तथा उन्हें संगीत समारोह में भाग न लेने का अफ़सोस है. **************************************************** ख़तरों की खिलाड़ी मॉडल-एक्ट्रेस नेत्रा रघुरामन ने 'फियर-फैक्टर' खतरों के खिलाड़ी प्रतियोगिता का फ़ाइनल जीत लिया है. चौदह दिन तक चले कड़े मुकाबले में नेत्रा ने 12 प्रतियोगियों को मात दे दी.
भारतीय टेलीविज़न के इतिहास में पहली बार इस तरह का कोई स्टंट शो हुआ है. इस शो को प्रस्तुत किया सुपरस्टार अक्षय कुमार ने. इस मुकाबले में प्रतियोगियों को बेहद कठिन और दिल को दहला देने वाले स्टंट्स करने पड़े. इसमें हेलीकॉप्टर से समंदर में कूदना, आग से गुज़रना, ऊँची-ऊँची इमारतों से छलांग लगाने जैसे कई खतरनाक स्टंट्स शामिल थे. इस शो में ग्लैमर जगत से जुड़ी हुई कई हस्तियों जैसे याना गुप्ता, पूजा बेदी, उर्वशी शर्मा, मेघना नायडू, सोनाली कुलकर्णी ने हिस्सा लिया था. 'गुड गोइंग नेत्रा', आपने ये साबित कर दिखाया है कि एक्शन के मामले में भी महिलाएँ, पुरुषों से क़तई पीछे नहीं हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में बिग बॉस10 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान-शाहरुख़ झगड़ा और कटरीना03 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बच्चों ने नचाया आमिर ख़ान को28 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस थार के रेगिस्तान में 'रेसिंग द मॉनसून'29 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस टशन में हैं टशन के निर्देशक11 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||