|
बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में बिग बॉस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बिग ब्रदर की तर्ज़ पर भारत में बिग बॉस एक बार फिर जल्द शुरु होने जा रहा है. ये बिग बॉस का दूसरा साल होगा. सुनने में आ रहा है कि इस बार इस शो में कांग्रेस के नेता और पूर्व राज्य सभा सदस्य संजय निरुपम भी हिस्सा ले रहे हैं. हालाँकि उन्होंने इस बात का खुलासा अभी नहीं किया है और उनके ऐसा करने के पीछे चैनल से हुआ उनका करार है लेकिन सूत्रों का कहना है कि सत्रह अगस्त से शुरु होने वाले इस रियलिटी शो में संजय तेरह और प्रतियोगियों के साथ हिस्सा लेंगे. संजय निरुपम पहले ऐसे राजनेता होंगे जो बिग बॉस का हिस्सा बनने जा रहे हैं. दिलचस्प बात ये भी है कि इस शो का संचालन यूके में बिग ब्रदर जीत चुकी शिल्पा शेट्टी करेंगी. स्वर्गीय प्रमोद महाजन के बेटे राहुल महाजन भी इस शो में हिस्सा ले रहे थे लेकिन आख़िर समय पर उन्होंने ख़ुद को अलग कर लिया. संजय निरुपम के साथ इस शो में पॉप सिंगर मीका, आइटम गर्ल शर्लिन चोपड़ा और संभावना सेठ, आमिर खान के छोटे भाई फैज़ल खान भी हिस्सा ले रहे हैं. बढ़िया है निरुपम साब, इस शो में अगर आप जीते तो धन लाभ तो होगा ही अगर नहीं भी जीते तो मुफ़्त की पब्लिसिटी तो कहीं नही गई. ****************************************************** दीपिका की 'बचना ऐ हसीनों' दीपिका पादुकोण इन दिनों अपनी नई फ़िल्म बचना ऐ हसीनों को लेकर खासी उत्साहित हैं.
हाल ही में बीबीसी से ख़ास बातचीत में उन्होंने अपनी फ़िल्म की जमकर तारीफ़ कर डाली. दीपिका का कहना है कि बचना ऐ हसीनों उनकी दूसरी फ़िल्म है और उन्हें इसकी शूटिंग में बेहद मज़ा आया. इस फ़िल्म में उनके साथ रणबीर कपूर, बिपाशा बसु और मीनिशा लांबा हैं. ये पूछे जाने पर कि उन्हें बाकी दो हीरोइनों से कोई असुरक्षा तो नहीं महसूस हुई, उन्होंने हंसते हुए कहा, "बिल्कुल नहीं बल्कि बड़ा मजा आया और हमलोग आजकल कई रियलिटी शो में भी साथ जा रहे हैं और खूब मजे कर रहे हैं." लेकिन रणबीर की चर्चा करते ही दीपिका बिल्कुल सतर्क हो जाती हैं. वो कहती हैं कि उन्हें रणबीर के साथ काम करके काफ़ी मज़ा आया और उन्हें पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को उनकी और रणबीर की जोड़ी पर्दे पर काफी अच्छी लगेगी. बात तो सही है दीपिका जी, लेकिन रणबीर का नाम लेते ही आप शर्माना क्यूं शुरु कर देती हैं. ख़ैर इसका जवाब तो हम सबके पास पहले से ही है... ****************************************************** बोल्ड भाग्यश्री फिर पर्दे पर अगर आपको याद हो तो अभिनेत्री भाग्यश्री 1989 में आई सलमान खान की फ़िल्म मैने प्यार किया से रुपहले पर्दे पर आईं थीं और उन्हें लोगों ने खूब सराहा भी था. लेकिन बाद में उन्होंने कई फ़िल्में और सीरियल किए लेकिन उन्हें उतनी बड़ी सफ़लता कभी दोबारा नहीं मिल सकी.
अब खबर है कि भाग्यश्री एक बार फिर से एक नए रुप में बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारी में हैं. भाग्यश्री को अभी तक जिन लोगों ने 'गर्ल नेक्स्ट डोर' के रुप में देखा है वो जल्द ही उन्हें एक बोल्ड अंदाज़ में देखेंगे. बहुत जल्द ही वो निर्देशक अनंत महादेवन की फिल्म रेड अलर्ट में सुनील शेट्टी के अपोजिट एक नए अंदाज़ में दिखाई देंगी. ****************************************************** भारी पड़ा मज़ाक बॉलीवुड अभिनेता मनोज कुमार ने फरहा ख़ान की फ़िल्म ओम शांति ओम के ख़िलाफ़ मामले में जीत दर्ज कर ली है. फ़िल्म के एक दृश्य में मनोज कुमार ने खुद को मज़ाकिया अंदाज में पेश किए जाने पर विरोध दर्ज कराया था. मुंबई की एक अदालत ने फ़िल्म निर्माता से मनोज कुमार से संबंधी दृश्य को हटाने का आदेश दिया है. मनोज कुमार के वकील ने कहा है कि अब वे फ़िल्म निर्माता के ख़िलाफ़ आपराधिक मामला दर्ज कराएंगे. इस मामले की शुरुआत तब हुई थी जब शाहरुख़ की फ़िल्म ओम शांति ओम में अपने ऊपर किये गए एक भद्दे मजाक को लेकर मनोज कुमार ने कड़ी आपत्ति जताई थी. बाद में शाहरुख़ ने मनोज कुमार से मिलकर इसके लिए माफ़ी मांगी थी और उस आपत्तिजनक दृश्य को हटाने का वादा किया था लेकिन उन्होंने अपने उस वादे को पूरा नहीं किया था.
आखिरकार मनोज ने अदालत का दरवाजा खटखटाया और उन्हें सफ़लता मिली. सही भी है, शाहरुख को अब समझ में आ रहा होगा कि पुराने लोगों और फ़िल्मों का मज़ाक उड़ाना कितना भारी पड़ सकता है. ****************************************************** वहीदा को ताज़ एनलाइटेन तारीफ़ अवार्ड मुंबई में हुए एक भव्य समारोह में भारतीय सिनेमा जगत में उल्लेखनीय योगदान के लिए वहीदा रहमान को 'ताज एनलाइटेन तारीफ़ अवार्ड' से सम्मानित किया गया. लगभग तीन दशक तक बेहतरीन अदायगी और खूबसूरती का परचम लहराने वाली वहीदा रहमान के व्यक्तित्व को सम्मानित करते हुए एनलाइटेन फ़िल्म सोसायटी द्वारा यह अवार्ड उन्हें सौंपा गया. वहीदा रहमान ने अपने लंबे करियर में कई हिट और लोकप्रिय फिल्में दी हैं. वो अपनी विशेष नृत्य के लिए भी जानी जाती रही हैं. बधाई हो वहीदा जी... ****************************************************** ग्रेट प्रियंका की ग्रेट फ़िल्में बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा की दो फ़िल्में गॉड तुसी ग्रेट हो और चमकू इस महीने रिलीज़ हो रही है.
इस बारे में प्रियंका का कहना है कि दोनों फिल्मों में उन्होंने बिल्कुल अलग किरदार निभाया है. दोनों फिल्में एक दूसरे के आगे पीछे आ रही है. लेकिन सौभाग्य की बात है कि दोनों में वो बिल्कुल अलग अलग किरदारों में दिखेंगी. जहां एक तरफ गॉड तूसी ग्रेट में हो मे वो एक मॉडर्न लुक में नजर आएँगीं वहीं चमकू में वो एक स्कूल टीचर के परंपरागत किरदार में दिखने वाली हैं. ऐसे में देखने वाली बात ये होगी कि दर्शक प्रियंका के किस रूप को ज्यादा पसंद करते हैं. ****************************************************** पीरिएड़ फ़िल्म की तैयारी संजय दत्त और उनके खास दोस्त बंटी वालिया एक बार फिर से साथ आने की तैयारी में हैं.
ये एक पीरियड फ़िल्म होगी और संजय बंटी के साथ मिलकर न केवल इसे प्रोड्यूस करेंगे बल्कि इसमें मुख्य भूमिका भी निभाएंगे. ये फ़िल्म 1897 में घटी उस सच्ची घटना पर आधारित होगी जिसमें सिख फ़िल्म का नाम होगा 21 बैटल ऑफ सारगढ़ी- फ्रॉम ऐशेज़ टू ग्लोरी. इस फ़िल्म का निर्देशन करेंगे जेम्स और सुपरस्टार जैसी फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके रोहित जुगराज. रोहित ने बीबीसी को इस दिलचस्प प्रोजेक्ट के बारे में विस्तार से बताया. रोहित का कहना है कि ये एक पीरिएड फ़िल्म होगी और इस समय हम रिसर्च वर्क और प्रीप्रोडक्शन में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा, "मैं इस फिल्म में उन 21 बहादुर सिपाहियों की बहादुरी को दुनिया के सामने लाना चाहता हूं. एक एक सिपाही ने लगभग 195 लोगों को अकेले मौत के घाट उतारा. इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो सिपाही कितने बहादुर रहे होंगे." संजय दत्त इस फिल्म में एक हवलदार की भूमिका में नजर आएंगे. उनके बारे में रोहित ने बताया, "संजय दत्त बाहर से जितने रफ एंड टफ हों लेकिन भीतर से वो एक संवेदनशील इंसान हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि वो इस रोल को बखूबी निभाएंगे. फ़िल्म के सारे एक्शन सीन मैं स्पेशल इफैक्ट्स के साथ शूट करुंगा ताकि उन बहादुर सैनिकों की बहादुरी को बिल्कुल सही अंदाज में लोगों के सामने पेश किया जा सके." रोहित जितनी तारीफ अभी आप इस प्रोजेक्ट की कर रहे हैं उम्मीद है कि फ़ाइनल प्रोडक्ट भी वैसा ही दर्शकों तक पहुंचेगा. |
इससे जुड़ी ख़बरें बच्चों ने नचाया आमिर ख़ान को28 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस देशभक्ति दिखाएँगी मल्लिका शेरावत20 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात गायक शान से19 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक्शन के बाद विवेक करेंगे रोमांस13 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस राखी सावंत शो में आमिर बनेंगे मेहमान06 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस थार के रेगिस्तान में 'रेसिंग द मॉनसून'29 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शिल्पा शेट्टी ने बनाया दौरे को ख़ास23 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस शानदार प्रीमियर की तैयारी में आमिर15 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||