|
नाम के फेर में फंसा 'हरि पुत्तर' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
'हैरी पॉटर' या 'हरि पुत्तर'? आप कहेंगे कि नाम में क्या रखा है. लेकिन ख़बर है कि प्रसिद्ध फ़िल्म निर्माण कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने एक भारतीय फ़िल्म कंपनी के ऊपर फ़िल्म 'हरि पुत्तर- ए कॉमेडी ऑफ़ टेरर्स' के नाम को लेकर मामला दायर कर दिया है. 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' के मुताबिक वार्नर ब्रदर्स का कहना है कि फ़िल्म का टाइटल चर्चित फ़िल्म 'हैरी पॉटर' के नाम से काफ़ी मिलता जुलता है. वार्नर ब्रदर्स के एक प्रवक्ता ने मुंबई स्थित 'मिर्ची मूवीज़' कंपनी के ख़िलाफ़ दायर केस की पुष्टि की है. इस केस की सुनवाई मुंबई हाईकोर्ट में होनी है जबकि ये फ़िल्म 12 सितंबर को भारत में रिलीज़ होने वाली है. वार्नर ब्रदर्स की प्रवक्ता डेबोराह लिंकन ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' को बताया, "हरि पुत्तर नामक एक फ़िल्म के निर्माण और वितरण से संबंधित लोगों के ख़िलाफ़ हमने हाल ही में कार्रवाई शुरु की है." बौद्धिक संपत्ति उन्होंने कहा, "वार्नर ब्रदर्स बौद्धिक संपत्ति के अधिकारों का सम्मान करता है, साथ ही उसकी रक्षा करता है. लेकिन जो केस विचाराधीन है उनके बारे में सार्वजनिक रुप से बात करने की हमारी नीति नहीं है." 'हरि पुत्तर' फ़िल्म के निर्देशक राजेश बजाज और लकी कोहली है. ज़ैन ख़ान ने इस फ़िल्म में हरि की भूमिका निभाई है. हिंदी फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता जैकी श्रॉफॉ भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म की कहानी 10 वर्षीय एक ऐसे बच्चे की है जो अपने माता-पिता के साथ इंग्लैंड चला जाता है जहाँ वो एक गुप्त माइक्रोचिप के मामले में उलझ जाता है. मिर्ची मूवीज़ के मुनीष पुरी ने 'द हॉलीवुड रिपोर्टर' को बताया, "हमने वर्ष 2005 में ही इस फ़िल्म के टाइटल को पंजीकृत करवाया था. यह बेहद दुखद है कि वार्नर ने इस फ़िल्म के रिलीज़ होने के समय केस दायर किया है." उन्होंने कहा, "मेरी समझ से तो इस फ़िल्म के टाइटल का हैरी पॉटर के साथ कोई समानता नहीं है." दो हफ़्ते पहले ये ख़बर आई थी कि अगली पॉटर फ़िल्म– 'हैरी पॉटर एंड द हॉफ ब्लड प्रिंस' के रिलीज़ करने की तारीख़ आठ महीने आगे बढ़ा दी गई है. अब ये जुलाई, 2009 में रिलीज़ होगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें हैरी पॉटर थीम के पंडाल पर विवाद12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस 'द गॉब्लेट ऑफ़ फ़ायर' की धूम21 नवंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध29 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के प्रशंसकों में ज़बरदस्त दीवानगी20 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||