|
प्रशंसक को मिलेगा फ़िल्म में मौका | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हैरी पॉटर के प्रशंसकों को इस किशोर जादूगर की अगली फ़िल्म में एक छोटा सा किरदार निभाने का मौका जीतने का प्रस्ताव रखा गया है. यह प्रतियोगिता एमएसएन ने आयोजित की है और इसका विजेता अगले साल रिलीज़ होने वाली ब्लॉकबस्टर फ़िल्म 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस' में नज़र आएगा. एमएसएन की वेबसाइट पर जेके रोलिंग की इस सबसे ज़्यादा बिकने वाली किताब के बारे में 20 दिसंबर से पहले हर सप्ताह कुछ सवाल डाले जाएंगे. एमएसएन के माइक लोक कहते हैं, हम बहुत उत्साहित हैं कि हम हैरी पॉटर के किसी एक प्रशंसक को ऐसा अद्भुत तोहफ़ा देने में समर्थ हैं. वे कहते हैं, "यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि हमारी उम्मीद के अनुसार यह प्रतियोगिता बेहद प्रतिस्पर्धात्मक होगी.” प्रतियोगिता सिर्फ़ इस वेबसाइट के इंग्लैंड स्थित प्रयोगकर्ताओं के लिए ही उपलब्ध है. 'हैरी पॉटर एंड द हाफ़ ब्लड प्रिंस' रोलिंग की अति लोकप्रिय श्रृंखला के छठे संस्करण पर आधारित है. डेनियल रेडक्लिफ़ इस फ़िल्म में एक बार फिर अद्भुत स्कूली छात्र का किरदार निभाएंगे जबकि एम्मा वाटसन और रूपर्ट ग्रिंट हरमिओन और रॉन की भूमिका निभाएंगे. यह फ़िल्म नवंबर, 2008 में रिलीज़ होने वाली है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'हैरी पॉटर' नंबर वन फ़िल्म सिरीज़11 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के उपन्यास ने सारे रिकॉर्ड तोड़े23 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर के प्रशंसकों में ज़बरदस्त दीवानगी20 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' ने अमरीका में रिकॉर्ड तोड़ा12 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर की नई फ़िल्म सिनेमाघरों में11 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हैरी पॉटर' को बचाने के लिए अभियान09 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||