|
ये दोस्ती फ़िल्मी तो नहीं... | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अनिल कपूर और संजय दत्त की दोस्ती दिनों-दिन बढ़ रही है. पहले संजय ने अनिल कपूर की आने वाली फ़िल्म शॉर्टकट के एक गाने में उनके साथ डांस किया. और अब ख़बर ये आ रही है कि संजय दत्त ने अनिल कपूर की नई फ़िल्म साइन की है. इस फ़िल्म में संजय दत्त के अलावा अक्षय खन्ना और अनिल कपूर ख़ुद भी होंगे. अनिल कपूर को डिज़्नी वालों ने एक फ़िल्म बनाने का ज़िम्मा भी दिया है. लेकिन अनिल कपूर अभी इस पर चिंतन करने में ही जुटे हैं. इस फ़िल्म में एक बच्चा हीरो होगा लेकिन अनिल कपूर भी काम करेंगे. हम तो यही कहेंगे कि संजय दत्त और अनिल कपूर की दोस्ती परवान चढ़े और ये दोस्ती सिर्फ़ फ़िल्मी न हो. **************************************************************** निर्माता आफ़ताब जब सारे हीरो निर्माता बन रहे हैं तो आफ़ताब शिवदासानी ने सोचा होगा कि वे ख़ुद क्यों नहीं. अब उन्होंने महिंद्रा एंड महिंद्रा के लिए एक फ़िल्म का निर्माण शुरू किया है.
इस फ़िल्म के निर्देशक होंगे ग्लेन, जिन्होंने उनकी फ़िल्म जाने होगा क्या का निर्देशन किया था. जी हाँ, उस फ़िल्म में आफ़ताब शिवदासानी ख़ुद नायक हैं. इस तरह से उनके ढलते करियर को भी बढ़ावा मिल जाएगा और निर्माण का एक नया काम भी शुरू हो गया है. आफ़ताब ने मस्ती जैसी फ़िल्मों में बढ़िया काम किया लेकिन उसके बाद उनका करियर बढ़ा नहीं. **************************************************************** पप्पू कान्ट डांस साला..... इस शुक्रवार को एकता कपूर और सुनील शेट्टी की नई फ़िल्म ईएमआई की म्यूज़िक रिलीज़ फ़ंक्शन में दो घंटों का वेराइटी इंटरटेन्मेंट कार्यक्रम आयोजित किया गया.
उस प्रोग्राम में संजय दत्त और सुनील शेट्टी के अलावा फ़िल्म के सारे सितारे स्टेज़ पर नाचे. अर्जुन रामपाल की जगह डिनो मोरिया ने नाच पेश किया क्योंकि अर्जुन के पिताजी की तबीयत ख़राब होने के कारण वो रिहर्सल में हिस्सा नहीं ले पाए. कार्यक्रम के दिन अर्जुन के पिताजी की तबीयत ठीक थी. इसलिए अर्जुन प्रोग्राम में आए. डिनो मोरिया के डांस के बाद अर्जुन ने स्टेज़ पर आकर डिनो का शुक्रिया अदा किया. और मज़ाक में बोले- आप सोच रहे होंगे कि वहाँ मैं क्यों नहीं डांस कर रहा था. अरे क्या करूँ...पप्पू कान्ट डांस साला..... **************************************************************** नीतू सिंह का समय रणबीर कपूर शूटिंग में व्यस्त हैं और उनकी बहन रिद्धिमा ससुराल में. बच्चों के काम और उनकी देखभाल से मुक्त नीतू सिंह को अब काफ़ी फ़्री समय मिलता है.
इसलिए आजकल नीतू अपने पति ऋषि कपूर के साथ कई बार बाहर जाती हैं. नीतू एक आदर्श पत्नी के अलावा आदर्श माँ भी हैं. बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, उसके बाद रिद्धिमा के लिए अच्छा ससुराल ढूँढ़ना, रणबीर और ऋषि कपूर को हेल्थ फ़ूड खिलाना- इन सबमें ही उनके दिन, हफ़्ते, महीने और साल बीत जाते हैं. अब जब काफ़ी चीज़ों से वो मुक्त हो गई हैं, नीतू सिंह अपने शौहर के साथ पार्टियों में भी जाती हैं और होटलों में डिनर पर भी. वर्षों तक उन्होंने अपने आप को घर की सीमाओं में ही व्यस्त रखा था. **************************************************************** बेटे की ख़ातिर
प्रभु देवा एक बेहतरीन डांसर के अलावा एक बहुत काबिल निर्देशक भी हैं. उन्होंने तमिल में कुछ फ़िल्में बनाई हैं, जो हिट रही हैं. अब वो बोनी कपूर की वांटेड का निर्देशन कर रहे हैं. लेकिन इस फ़िल्म के ख़त्म होते-होते प्रभु को ख़बर मिली कि उनके बेटे को कैंसर है. कैंसर के इलाज के लिए प्रभु बेटे को सिंगापुर लेकर गए हैं. वहाँ अस्पताल में दवा चल रही है. पर प्रभु को सलमान की वांटेड ख़त्म भी करनी है. इस वजह से प्रभु देवा कभी सिंगापुर तो कभी भारत आ-जा रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें मुसलमान भारत में सबसे ज़्यादा सुरक्षित: तबस्सुम 22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'हरि पुत्तर' को मिली रिलीज़ की इजाज़त22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस '…अपने समय का सूर्य हूँ मैं'22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'देश का नाम रौशन करने की कोशिश करूंगा'22 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ऑस्कर की होड़ में 'तारे ज़मीं पर'20 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस फ़रहान अख़्तर के साथ एक मुलाक़ात21 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रियलिटी शो में बच्चेः नए दिशानिर्देश19 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||