|
'हरि पुत्तर' को मिली रिलीज़ की इजाज़त | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
दिल्ली हाई कोर्ट ने हॉलीवुड की कंपनी वार्नर ब्रदर्स की उस याचिका को खारिज कर दिया है जिसमें उसने बॉलीवुड फ़िल्म 'हरि पुत्तर' की रिलीज़ पर रोक लगाने की माँग की थी. वार्नर ब्रदर्स ने कोर्ट से इस मामले में दख़ल करने को कहा था. वार्नर ब्रदर्स का कहना है कि फ़िल्म का नाम उनके ट्रेडमार्क 'हैरी पॉटर' से मिलता जुलता है. जस्टिस रेवा क्षेत्रपाल ने पाया कि इन दोनों के नामों में कोई समानता नहीं है और इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड फ़िल्म के निर्माता को शुक्रवार के दिन इसे रिलीज़ करने की इजाज़त दे दी. सामान्य भारतीय नाम इससे पहले मुंबई की एक अदालत ने शिकायत मिलने के बाद हैरी पॉटर से मिलते जुलते नाम वाली फ़िल्म 'हरि पुत्तर' के रिलीज़ पर रोक लगा दी थी.
'हरि पुत्तर' के निर्माता मिर्ची मूवीज़ ने इन आरोपों से इनकार करते हुए कहा था कि 'हरि पुत्तर' का 'हैरी पॉटर' से कोई लेना-देना नहीं है. कंपनी ने कहा था कि हरि एक सामान्य भारतीय नाम है और पुत्तर का मतलब हिंदी और पंजाबी मे बेटा होता है. 'हरि पुत्तर' फ़िल्म के निर्देशक राजेश बजाज और लकी कोहली है. ज़ैन ख़ान ने इस फ़िल्म में हरि की भूमिका निभाई है. हिंदी फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता जैकी श्रॉफ़ भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं. भारतीय प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म के नाम को 2005 में ही पंजीकृत करा लिया था. |
इससे जुड़ी ख़बरें नाम के फेर में फँस गई 'हरि पुत्तर'12 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाम के फेर में फंसा 'हरि पुत्तर' 26 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस रोलिंग की परियों की कहानियाँ पूरी02 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस धूम मचाने फिर आएगा हैरी पॉटर?30 दिसंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||