BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 12 सितंबर, 2008 को 18:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
नाम के फेर में फँस गई 'हरि पुत्तर'

हरी पुत्तर
मामला कोर्ट में जाने से रिलीज़ में देरी हो सकती है
मुंबई की एक अदालत ने शिकायत मिलने के बाद हैरी पॉटर से मिलते जुलते नाम वाली फ़िल्म 'हरि पुत्तर' की रिलीज़ पर फिलहाल रोक लगा दी है.

हैरी पॉटर के नाम से दुनिया भर में चर्चित फ़िल्में बनाने वाली कंपनी वार्नर ब्रदर्स ने अदालत में इस फ़िल्म के ख़िलाफ़ याचिका दायर की थी.

वार्नर ब्रदर्स का कहना है कि फ़िल्म का नाम हैरी पॉटर से मिलता जुलता है और दर्शकों को भ्रमित करने वाला है.

दूसरी ओर हरि पुत्तर के निर्माता मिर्ची मूवीज़ ने इन आरोपों से इनकार किया है. मिर्ची मूवीज़ भारत में बच्चों के लिए हिंदी की फ़िल्मे बनाती रही है.

मिर्ची का कहना है कि हरि पुत्तर का हैरी पॉटर से कोई लेना-देना नहीं है.

कंपनी की मानें तो हरि एक सामान्य भारतीय नाम है और पुत्तर का मतलब हिंदी और पंजाबी मे बेटा होता है.

हैरी पॉटर के कथित भारतीय संस्करण यानी हरि पुत्तर में दस साल के एक लड़के की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार के साथ इंग्लैंड चला जाता है और दुनिया को बचाने की योजना में शामिल हो जाता है.

'हरि पुत्तर' फ़िल्म के निर्देशक राजेश बजाज और लकी कोहली है. ज़ैन ख़ान ने इस फ़िल्म में हरि की भूमिका निभाई है. हिंदी फ़िल्मों के चर्चित अभिनेता जैकी श्रॉफॉ भी फ़िल्म में काम कर रहे हैं.

भारतीय प्रोडक्शन हाउस का कहना है कि उन्होंने अपनी फ़िल्म के नाम को 2005 में ही पंजीकृत करा लिया था.

लेकिन मामला अदालत में जाने के कारण हरि पुत्तर का पूर्व निर्धारित समय पर रिलीज़ होना मुश्किल है.

इसे शुक्रवार को रिलीज़ होना था लेकिन अब यह महीने के आख़ीर तक के लिए टल गया है.

हैरी पॉटर'हरि पुत्तर' की हैरानी
'हरि पुत्तर' फ़िल्म के नाम को लेकर विवाद खड़ा हो गया है और अदालत जा पहुँचा है.
इससे जुड़ी ख़बरें
हैरी पॉटर पर संदर्भ ग्रंथ का विरोध
29 फ़रवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
प्रशंसक को मिलेगा फ़िल्म में मौका
23 नवंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर थीम के पंडाल पर विवाद
12 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
हैरी पॉटर की आख़िरी किताब बाज़ार में
21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
हैरी पॉटर थीम पार्क की तैयारी
31 मई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>