BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 सितंबर, 2008 को 17:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सुभाष घई की फ़िल्म में दिलीप कुमार

सलमान ख़ान
सलमान की तबीयत इनदिनों ख़राब चल रही है
ऐसा लगता है कि सलमान खान का बुरा वक़्त चल रहा है. उनका फिर से शाहरुख़ या किसी और से झगड़ा नहीं हुआ है और न ही ग़ॉड तुसीं ग्रेट हो' के बाद उनकी कोई फ़िल्म फ़्लॉप हुई है.

कोई नई फ़िल्म रिलीज़ ही नहीं हुई तो फ़्लॉप होने का सवाल ही नहीं है.

पर जहाँ तक उनकी सेहत की बात है तो आजकल ये सलमान के लिए चिंता का विषय हो गई है.

हाल ही में उनके पैर में मोच आ गई जिसकी वजह से उन्होंने शूटिंग तो बंद नहीं की लेकिन प्रभु देवा की फ़िल्म के लिए उनको अपने डांस की शूटिंग आगे बढ़ाने बढ़ी.

20-25 दिन पहले सलमान का पेट ख़राब हो गया था जिसकी वजह से उन्हें ख़ूब उल्टियाँ भी हुईं. कहाँ गया हमारे सल्लू भाई का दम?

****************************************************

दिलीप कुमार की वापसी

दिलीप कुमार सालों बाद फिर से कैमरा का सामना करेंगे. उन्हें अभिनय के मैदान में दोबारा उतारने वाले कोई और नहीं बल्कि शोमैन सुभाष घई ही हैं.

दिलीप कुमार सुभाष घई की फ़िल्म में काम करेंगे

घई साहब ने यूसुफ़ साहब को बहुत समझा-बुझा कर मनवा ही लिया.

इससे पहले दिलीप कुमार ने सुभाष घई की फ़िल्मों कर्मा और सौदागर में काम किया था. दिलीप कुमार की तबीयत इन दिनों बढ़ती उम्र के कारण ठीक नहीं रहती.

उसके बावजूद वो सुभाष जी की बात मान कर उनकी फ़िल्म में काम करने के लिए राज़ी हो गए.

****************************************************

मल्लिका भी बनी निर्माता

मानो या न मानो पर मल्लिका शेरावत ने भी काफ़ी दूसरे सितारों की तरह अपनी ख़ुद की प्रोडक्शन कंपनी खोल ली है.

मल्लिका अपनी निर्माण कंपनी खोल रही हैं

शायद 'अगली और पगली' और 'मान गए मुग़ल-ए-आज़म' जैसी फ़्लॉप फ़िल्मों के बाद उनको एक्टिंग ऑफ़र कम आ रहे होंगे. मज़ाक कर रहा हूँ क्योंकि ऐसी कोई बात नहीं है.

लेकिन ये बात सोलाह आने सच है कि मल्लिका अब फ़िल्मों का निर्माण करेंगी. कुछ निर्देशकों से वो मिल भी रही हैं.

उन निर्देशकों में फ़िल्म 'ए वेडनसडे' के निर्देशक नीरज पांड्या का भी नाम है. नीरज की पहली फ़िल्म भले ही बॉक्स ऑफ़िस पर ज़्यादा न चली हो लेकिन फ़िल्म की और उनकी काम की बहुत तारीफ़ हो रही है.

मल्लिका के अलावा निर्माता बोनी कपूर भी नीरज पांड्या को साइन करने के लिए उत्सुक हैं.

****************************************************

बिल्लू बारबर का राज़

पता नहीं इसमें राज़ की क्या बात है लेकिन इंडस्ट्री में ये ख़बर है कि शाहरुख़ खान की बिल्लू बारबर की रिलीज़ की तारीख़ सही नहीं बताई जा रही है.

पहले शाहरुख़ के ऑफ़िस वालों ने बताया कि फ़िल्म 24 अक्तूबर को रिलीज़ होगी.

पिछले हफ़्ते तारीख़ 29 अक्तूबर कर दी गई. पर जो अंदर की बात जानते हैं कि उनका सोचना है कि फ़िल्म न 24 को और न ही 29 अक्तूबर को आएगी.

उनके अनुसार फ़िल्म के रिलीज़ की सही तारीख़ इसलिए छिपाई जा रही है क्योंकि इसके पीछे कोई बड़ा राज़ है. राज़ क्या है ये तो शायद सिर्फ़ शाहरुख़ या उनके करीबी ही बता सकते हैं.

बिल्लू बारबर एक मलायली फ़िल्म का रीमेक है. इसी मलायली फ़िल्म की तमिल रीमेक है कुसेलन जो हाल ही में रिलीज़ हुई और पिट भी गई.

कुसेलन में जो भूमिका तमिल फ़िल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत ने निभाई थी वो रोल बिल्लू बारबर में हिंदी फ़िल्मों के सुपरस्टार शाहरुख़ कर रहे हैं.

कुसेलन तो बॉक्स ऑफ़िस पर फ़्लॉप हो गई लेकिन इसका कारण शायद उसकी भारी क़ीमत हो सकती है.

****************************************************

बड़े लोग, बड़ी क़ीमत

ये बात गले उतरनी मुश्किल है मगर है बिल्कुल सच.

संजय दत्त और अक्षय कुमार इन दिनों फुकेत (थाईलैंड) में श्री अष्टिविनायक सिने विज़न की फ़िल्म ब्लू की शूटिंग कर रहे हैं. और वो दोनों ठहरे हैं बनयान ट्री होटल के सयूट कमरों में.

क्या आप सोच सकते हैं कि दोनों के कमरों का ख़र्च कितना है. भारतीय मुद्रा में करीब अस्सी हज़ार रुपए.

और ये एक कमरे का एक दिन का किराया है. पहले तो हीरो की सिर्फ़ फ़ीस ऊँची होती थी लेकिन अब तो उनके होटल के बिल भी लंबे-तगड़े होंगे.

****************************************************

भावुक हुईं जया

फ़िल्म द्रोणा के म्यूज़िक रिलीज़ के मौके पर अभिषेक बच्चन और जया बच्चन ने साबित कर दिया कि जब वो किसी को परिवार का हिस्सा मान लेते हैं तो वो पीछे नहीं हटते.

रमेश बहल को याद करते हुए भावुक हुईं जया

अभिषेक ने निर्देशक गोल्डी बहल की तारीफ़ करते हुए ज़ाहिर कर दिया कि मरहूम रमेश बहल का बेटा उनके लिए भाई से कम नहीं है.

गोल्डी की माँ मधु बहल को अभिषेक ने स्टेज पर बुलाते वक़्त कहा कि जैसे जया बच्चन गोल्डी के लिए माँ समान है वैसे ही गोल्डी की माँ को वे भी माँ समान मानते हैं.

अपने भाषण में जया ने निर्माता-निर्देशक रमेश बहल को याद करते हुए कहा, "मेरी तरफ़ से द्रोणा को मैं गोगी (रमेश बहल) को अर्पित करती हूँ." ये कहते हुए स्टेज पर जया रोने लगीं.

बच्चन और बहल परिवारों में वर्षों पुरानी दोस्ती है. अमिताभ और जया बच्चन दोनों रमेश बहल की फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़अजब प्रेम कहानी
कोई कुछ भी कहे सलमान ख़ान और कटरीना अब भी प्रेमी हैं और दीवाने भी.
अक्षय कुमारअक्षय इज़ किंग
अक्षय कुमार की फ़िल्में तो चल ही रही हैं. उनकी क़ीमत भी आसमान छूने लगी है.
धरम और सनीसनी ने कमर कसी..
विजेता फ़िल्म्स की कामयाबी के लिए सनी दयोल ने कमर कसी है..
शाहरुख़-सलमानशाहरुख़ और कटरीना
सलमान को कटरीना के शाहरुख के साथ फ़िल्म करने पर ऐतराज़ नहीं है.
शिल्पा शेट्टीफिर लौटा बिग बॉस
बिग बॉस की दूसरी पारी में संजय निरुपम के हिस्सा लेने की चर्चा है.
प्रीति ज़िंटाप्रीति की पंजाबी फ़िल्म
दीपा मेहता के निर्देशन में बनी पंजाबी फ़िल्म में नज़र आएँगी प्रीति ज़िंटा.
कैटरिनासल्लू-शाहरुख़ की बेरुख़ी
सलमान और शाहरुख़ के बीच की बेरुख़ी फ़िल्म जगत को बांट सकती है..?
इससे जुड़ी ख़बरें
'फूंक' ने फूंकी रामू के करियर में नई जान
30 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
लंबे समय बाद लौट रहे हैं फ़ारूक़ शेख़
29 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'फ़रहान ही बन सकते थे हीरो'
27 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
नाम के फेर में फंसा 'हरि पुत्तर'
26 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ ने बनाया लंदन दौरे को यादगार
25 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
रिलीज़ के लिए तैयार है 'चमकू'
24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
शिल्पा शेट्टी के साथ एक मुलाक़ात
24 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मुंबई मेरी जान में दिलचस्प है मेरा रोल'
22 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>