|
रियलिटी शो में बच्चेः नए दिशानिर्देश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत सरकार ने रियलिटी शो में बच्चों के हिस्सा लेने के बारे में कुछ नए दिशानिर्देशों का प्रस्ताव रखा है. जो सुझाव आए हैं उनमें एक ये है कि शो में हिस्सा लेना वाले बच्चे की उम्र कम मे कम 12 वर्ष हो. अगर ये सुझाव सरकार की तरफ़ से मान लिए जाते हैं तो टीवी शो संचालित करने वालों को इस दिशार्निदेश का पालन करना होगा. पिछले कई वर्षों में बच्चों पर आधारित रियलिटी शो काफ़ी कामयाब रहे हैं और देश के हज़ारों बच्चों की इच्छा है कि वो इस तरह के रियलिटी शो में हिस्सा लें. लेकिन यह भी सच है कि हाल ही में एक युवती शो के सेट पर बेहोश हो गई थी. लड़की के माता-पाता ने आरोप लगाया था कि शो के जजों ने उनकी लड़की को कड़ी फटकार लगाई थी. बच्चों के संरक्षण से जुड़े राष्ट्रीय आयोग की एक सदस्या संध्या बजाज ने बीबीसी से कहा, "हमलोगों को ऐसी कई शिकायतें मिली है जिस के अनुसार रियलिटी शो में बच्चों का ग़लत इस्तेमाल किया जा राहा है जबकि हमलोग इस समस्या से सही ढंग से नहीं निपट पा रहे हैं." आयोग ने एक कमेटी का गठन किया है जिसमें क़ानून विशेषज्ञ, बच्चों के मनोचिकित्सक और शिक्षाविद शामिल है. इस कमेटी ने कई दिशार्निदेशों का सुझाव दिया है. बजाज का कहना है, " विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों को उस रियलिती शो में भाग नहीं लेने देना चाहिए जो बच्चों को इनाम के तौर पर पैसे की पेशकश करते हैं. कुछ विशेषज्ञों की राय में शो में भाग लेने की आयु कम से कम 16 वर्ष होनी चाहिए." उनका कहना है," हमलोग इस मुद्दे पर बहस कर रहे हैं और समाज के सभी तबक़ों से सुझाव मांगा है और हम आशा करते हैं कि ये दिशार्निदेश अक्तुबर तक पूरे कर लिए जाऐंगे." ग़ौरतलब है कि अभी सात से आठ साल तक के आयु के बच्चों को भी शो में शामिल कर लिया जाता है. नए दिशार्निदेश के अनुसार पूर् शो के दौरान डाक्टर और सलाहकार को मौजूद रहना होगा ताकि किसी इमरजेंसी से निपट सके. अधिकारियों का कहना है कि वो ये भी चाहते है कि शो के दौरान जज क्या बोले और क्या नहीं बोले इसको भी विनियमित किया जाए. बजाज कहती है, "जजों को बच्चों की बेइज़्ज़ती नहीं करनी चाहिए, उन्हें ये हर हाल में याद रहना चाहिए के प्रतियोगी को क्या कहना चाहिए. उन्हे ऐसा कुछ भी नहीं कहना चाहिए जिससे बच्चे और उसके माता-पिता भावुक हो जाएँ."
बजाज कहती है, "हमलोग पूरी तरह से गंभीर हैं. हमलोग ने ख़ुद शो को देखा है और पाया के बच्चों के साथ अति की जाती है." सोनी टीवी पर दिखाए जाने वाले बच्चों पर आधारित एक मशहूर टीवी शो बूगी वूगी के प्रस्तुतकर्त्ता का कहना है कि उनके पास ख़ुद का 'आंतरिक दिशार्निदेश' है और जब वो बच्चों पर कार्यक्रम कर रहे होते हैं तो वो उसका पालन करते हैं. सोनी टीवी के एक उच्चाधिकारी अलबर्ट अलमीडा ने बीबीसी को बताया, " मैं नहीं समझता के हमलोगों को और दिशार्निदेश चाहिए, लेकिन जब सरकार किसी सुझाव के साथ आएगी तो उसे देखा जाएगा. " लेकिन डाक्टर वरुशाली देशमुख जिनके 11 साल के बेटे ने संगीत शो में भाग लिया है, उन्होने आयु सीमा निर्धारित करने के सुझावों का स्वागत किया है. वो कहती हैं कि टीवी शो में भाग लेने से बच्चों को अच्छा नाम मिलता है लेकिन वो स्वीकार करती हैं कि शूटिंग काफ़ी थकाने वाली होती है. वो कहती हैं, "न्यूनतम आयु का निर्धारण सही है क्योंकि 16 वर्ष का बच्चा ज़्यादा समझदार होता है, वो मानसिक और शारीरीक तौर पर समर्थ होता है और ख़ुद भी फ़ैसले लेने के क़ाबिल होता है. " |
इससे जुड़ी ख़बरें कला के क्षेत्र में बढ़ते भारतीय17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस प्रशांत बन गए 'इंडियन आइडल' 23 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'भर चुके ज़ख़्मों को अब न खरोंचा जाए'07 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस नायिकाओं की भूमिका बदली, जगह नहीं02 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस हैरी पॉटर और हमारी दुनिया21 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस नाटक में सब चलता है29 जून, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस वर्ष 2004 में मनोरंजन की दुनिया की तस्वीरें21 दिसंबर, 2004 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||