|
सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सलमान ख़ान की शादी कब होगी इसका इंतज़ार तो सबको है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनकी दुल्हन के लिए पालकी तैयार हो गई है. दिल्ली की ज्वैलरी डिजाइनर पुनीता त्रिखा ने इस शानदार डोली को तैयार किया है और उनकी इच्छा है कि सलमान की दुल्हन जब भी शादी के बाद विदा हो इसी पालकी में विदा हो. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान की शादी के लिए तैयार की गई ये पालकी सुनहरे रंग की है और इसमें लकड़ी का काफी काम किया गया है. इसे आकर्षक बनाने के लिए पुनीता ने इसे बनाने में काफी वक्त लगाया है. पुनीता ने बताया कि मैं इस पालकी को उनकी शादी के लिए गिफ्ट देना चाहती हूँ. पुनीता कहती हैं, "सलमान मेरे लिए बिल्कुल भाई जैसे हैं और उनसे मुझे ख़ास लगाव है. वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं, मैने ये पालकी ख़ासतौर से उनकी शादी के लिए बनाई है और मैं चाहती हूं कि उनकी दुल्हन इसी पालकी में विदा हो." शादी का इंतज़ार पुनीता ये भी चाहती हैं कि सलमान की शादी जल्द से जल्द हो. इस पालकी की कीमत लगभग साढे आठ लाख रुपए बताई जा रही है और इसमें हाथ से कढ़ाई का काम खुद पुनीता ने अपने हाथों से किया है. हालाँकि लकड़ी का काम बढ़ई ने किया है.पुनीता को इसे बनाने में चार हफ़्तों से ज़्यादा का वक्त लगा है. ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सलमान ख़ान को इस बारे में बताया है वो हंसते हुए कहती हैं कि मैं इस हफ़्ते ख़ुद उनसे मिलने वाली हूं और उन्हें ये ख़ुशख़बरी सुनाने वाली हूं. वो कहती हैं कि सलमान भाई मेरे काम को बहुत पसंद करते हैं. पुनीता ने कई फिल्मों में ज्वैलरी डिजाइन किया है. जिनमें से ज्यादातर सलमान ख़ान की ही फिल्में हैं, जैसे मैरीगोल्ड,पार्टनर और मैने प्यार क्यूं किया. इस पालकी को पिछले हफ़्ते एक प्रदर्शनी में दिखाया भी गया था लेकिन अब पुनीता का कहना है कि वो इसे पूरी तरह से सजाकर सलमान को गिफ्ट कर देंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें और अब सलमान के ब्लॉग की बारी26 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||