BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 21 सितंबर, 2008 को 23:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सलमान की शादी के लिए पालकी तैयार

पालकी
ज्वैलरी डिजाइनर पुनीता त्रिखा ने इस शानदार डोली को तैयार किया है
सलमान ख़ान की शादी कब होगी इसका इंतज़ार तो सबको है. लेकिन दिलचस्प बात ये है कि उनकी दुल्हन के लिए पालकी तैयार हो गई है.

दिल्ली की ज्वैलरी डिजाइनर पुनीता त्रिखा ने इस शानदार डोली को तैयार किया है और उनकी इच्छा है कि सलमान की दुल्हन जब भी शादी के बाद विदा हो इसी पालकी में विदा हो.

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान ख़ान की शादी के लिए तैयार की गई ये पालकी सुनहरे रंग की है और इसमें लकड़ी का काफी काम किया गया है.

इसे आकर्षक बनाने के लिए पुनीता ने इसे बनाने में काफी वक्त लगाया है. पुनीता ने बताया कि मैं इस पालकी को उनकी शादी के लिए गिफ्ट देना चाहती हूँ.

पुनीता कहती हैं, "सलमान मेरे लिए बिल्कुल भाई जैसे हैं और उनसे मुझे ख़ास लगाव है. वो एक बहुत अच्छे इंसान हैं, मैने ये पालकी ख़ासतौर से उनकी शादी के लिए बनाई है और मैं चाहती हूं कि उनकी दुल्हन इसी पालकी में विदा हो."

शादी का इंतज़ार

पुनीता ये भी चाहती हैं कि सलमान की शादी जल्द से जल्द हो. इस पालकी की कीमत लगभग साढे आठ लाख रुपए बताई जा रही है और इसमें हाथ से कढ़ाई का काम खुद पुनीता ने अपने हाथों से किया है.

हालाँकि लकड़ी का काम बढ़ई ने किया है.पुनीता को इसे बनाने में चार हफ़्तों से ज़्यादा का वक्त लगा है.

ये पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने सलमान ख़ान को इस बारे में बताया है वो हंसते हुए कहती हैं कि मैं इस हफ़्ते ख़ुद उनसे मिलने वाली हूं और उन्हें ये ख़ुशख़बरी सुनाने वाली हूं. वो कहती हैं कि सलमान भाई मेरे काम को बहुत पसंद करते हैं.

पुनीता ने कई फिल्मों में ज्वैलरी डिजाइन किया है. जिनमें से ज्यादातर सलमान ख़ान की ही फिल्में हैं, जैसे मैरीगोल्ड,पार्टनर और मैने प्यार क्यूं किया.

इस पालकी को पिछले हफ़्ते एक प्रदर्शनी में दिखाया भी गया था लेकिन अब पुनीता का कहना है कि वो इसे पूरी तरह से सजाकर सलमान को गिफ्ट कर देंगी.

कैटरिनासल्लू-शाहरुख़ की बेरुख़ी
सलमान और शाहरुख़ के बीच की बेरुख़ी फ़िल्म जगत को बांट सकती है..?
सलमान ख़ानसल्लू के सपने..
'लंदन ड्रीम्स' की शूटिंग जून में शुरू होगी और लीड रोल में दिखेंगे सलमान ख़ान.
सलमान असली-नकली सलमान
सलमान खान भी पहुँचे मैडम तुसॉद म्यूज़ियम.
मेरीगोल्ड फ़िल्मसलमान हुए ग्लोबल
मैरीगोल्ड की रिलीज़ के साथ सलमान ख़ान भी ग्लोबल सितारे हो गए.
इससे जुड़ी ख़बरें
और अब सलमान के ब्लॉग की बारी
26 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>