|
सलमान की आँखों में लंदन के सपने | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले करीब दो वर्षों से लटकी बॉलीवुड फ़िल्म 'लंदन ड्रीम्स' की शूटिंग आख़िरकर जून में शुरू हो रही है. फ़िल्म का लीड रोल सलमान ख़ान को मिला है और 'नमस्ते लंदन' वाले विपुल अम्रृतलाल शाह इसे निर्देशित करेंगे. पहले इस फ़िल्म को राज कुमार संतोषी र्निदेशित करने वाले थे लेकिन संतोषी 'हल्ला बोल' बनाने में व्यस्त थे और इसके कारण 'लंदन ड्रीम्स' का काम पूरी तरह से रुका हुआ था. अब जून में फ़िल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है लेकिन संतोषी की जगह पर अब विपुल अम्रृतलाल शाह को ले लिया गया है. विपुल शाह की 'नमस्ते लंदन' ने ब्रिटेन में काफ़ी कमाई की थी. 'लंदन ड्रीम्स' 'लंदन ड्रीम्स' फ़िल्म की सबसे ख़ास बात होगी कि संजय लीला भंसाली की 'हम दिल दे चुके सनम' के बाद अजय देवगन और सलमान का एक साथ काम करेंगे. सलमान खान की ब्रिटेन के एशियाई समुदाय में अच्छी ख़ासी लोकप्रियता है. इस साल लंदन के मशहूर मैडम तुसॉद म्यूज़ियम में उनकी मोम की मूर्ति भी लगाई गई है. सलमान खान इसके अलावा सुभाष घई के साथ युवराज फ़िल्म कर रहे हैं. लंदन ड्रीम्स में लीड रोल सलमान के हाथों में है लेकिन अजय भी इस फ़िल्म में प्रमुखता से नज़र आएँगे. इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि फ़िल्म में अभिनेत्री का लीड रोल किसे दिया जाएगा लेकिन ख़बरें हैं कि शाह इस रोल के ज़रिए किसी नई अभिनेत्री को पेश करेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें सलमान को मिली मोम की मूर्ति से टक्कर15 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस सलमान की कलाई पर बंधी राखी28 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस गोविंदा-सलमान बने हैं 'पार्टनर'15 जुलाई, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस कौन है किंग ख़ान: शाहरुख़ या सलमान09 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस भारतीय मीडिया से ख़फ़ा हैं सलमान ख़ान01 सितंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||