|
दीवाली से आई बॉक्स ऑफ़िस पर रोशनी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इस साल दीवाली पर रिलीज़ हुई दो फ़िल्मों 'गोलमाल रिटर्न्स' और 'फ़ैशन' ने बॉक्स ऑफ़िस पर रोशनी बिखेर दी है. पिछले कुछ महीनों से हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री का बुरा हाल था. लेकिन इन दोनों फ़िल्मों की सफलता से इंडस्ट्री में नई उम्मीद जगी है. कुछ महीनों पहले बड़े बजट की कर्ज़ और द्रोण जैसी फ़िल्में बॉक्स ऑफ़िस पर पिट गई थी. समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो गोलमाल रिटर्न्स ने पहले हफ़्ते में 72 करोड़ रुपए की कमाई की है. ये कमाई दुनियाभर की है. जबकि मधुर भंडारकर की फ़िल्म फ़ैशन ने पहले हफ़्ते में 33 करोड़ रुपए बटोरे हैं. दीवाली के मौसम का लाभ उठाने के लिए दोनों फ़िल्में शुक्रवार की बजाए बुधवार 29 अक्तूबर को रिलीज़ हुई थी. कमाई श्री अष्टविनायक सिने विज़न लिमिटेड की फ़िल्म गोलमाल रिटर्न्स वर्ष 2006 में आई फ़िल्म गोलमाल की सिक्वेल है. इस फ़िल्म के निर्देशक हैं रोहित शेट्टी.
गोलमाल ने भी वर्ष 2006 में बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छी कमाई की थी. लेकिन गोलमाल रिटर्न्स ने उससे भी ज़्यादा कमाई कर रही है. निर्देशक रोहित शेट्टी ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "पहले तीन दिन तक तो फ़िल्म हाउसफुल गई है. इस फ़िल्म ने गोलमाल से भी ज़्यादा कमाई की है." उन्होंने बताया कि मुंबई के चित्रा थियेटर में गोलमाल रिटर्न्स ने पहले सप्ताह में पिछले नौ साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अगले सप्ताह के लिए भी थियेटर पूरी तरह बुक है. दूसरी ओर मधुर भंडारकर की फ़िल्म फ़ैशन ने भी अच्छा बिज़नेस किया है. फ़ैशन को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफ़िकेट दिया है. फिर भी फ़िल्म पसंद की जा रही है और अच्छी कमाई भी कर रही है. |
इससे जुड़ी ख़बरें 'मिडनाइट्स चिल्ड्रन' पर फ़िल्म बनाएँगी दीपा मेहता07 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीबीसी टेक वन : चटपटी फ़िल्मी गपशप07 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बीआर चोपड़ा का निधन05 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न04 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस .....क्योंकि सास बहू को नहीं मिली राहत03 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||