|
फ़िल्म प्रोमोशन का नया तरीक़ा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शाहरुख़ ख़ान ने अपनी सालगिरह पर मीडिया वालों को अपनी नई फ़िल्म रब ने बना दी जोड़ी की पहली झलक दिखाई. ठीक एक सप्ताह पहले दीवाली के दिन आमिर ख़ान ने भी अपनी आने वाली फ़िल्म ग़जनी का पहला प्रोमो मीडिया को दिखाया था. पहले प्रोमो दिखाना निर्माता का काम हुआ करता था. लेकिन अब फ़िल्म के हीरो को पत्रकारों से मिलने का ये नया कारण मिल गया है. वैसे आदित्य चोपड़ा जिस तरह मीडिया से मिलने से दूर भागते हैं, उससे नहीं लगता कि वे कभी भी पत्रकारों को अपनी फ़िल्म का ट्रेलर दिखाने का सोचते. अगर शाहरुख़ ख़ान आपके हीरो हों और वो आपसे कहें कि मीडिया को ट्रेलर दिखाना है तो आप भला कैसे मना कर सकते हैं. *************************************************************** शबाना को सम्मान शबाना आज़मी को तीसरी बार डॉक्टरेट की उपाधि मिली है. पिछले सप्ताह दिल्ली की जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी ने शबाना को डॉक्टरेट की उपाधि दी.
इससे पहले कोलकाता की जाधवपुर यूनिवर्सिटी और ब्रिटेन की लीड्स यूनिवर्सिटी से भी शबाना को डॉक्टरेट की उपाधि मिल चुकी है. इसके अलावा अमरीका में मिशिगन की एन ऑर्बर यूनिवर्सिटी से मार्टिन लूथर किंग अवार्ड मिलने के कारण शबाना आज़मी उस यूनिवर्सिटी की विज़िटिंग प्रोफ़ेसर हैं. जामिया मिल्लिया यूनिवर्सिटी ने शबाना के साथ-साथ नसीरुद्दीन शाह को भी डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया. *************************************************************** सोनू की सीख सोनू निगम आजकल बहुत कुछ सीख रहे हैं. और उन्हें सिखाने वाला टीचर कोई और नहीं उनका अपना डेढ़ साल का बेटा है.
ख़ुद बच्चे जैसे दिखने वाले सोनू निगम जबसे बाप बने हैं, अपने बेटे के बारे में बात करते थकते नहीं. जब उनसे पूछा गया कि वे ख़ुद कैसे हैं, तो सोनू ने जवाब दिया- बहुत कुछ सीख रहा हूँ. मेरा बच्चा मुझे ख़ूब सिखाता है. सोनू का कहना है कि ऐसी बहुत सी चीज़ें हैं जो आप सिर्फ़ अपने बच्चों को बड़े होते देखकर सीखते हैं. और आजकल सोनू के साथ ऐसा ही हो रहा है. *************************************************************** पापा-मम्मी से दूर नील नितिन मुकेश अपने मम्मी-पापा से छह महीनों से नहीं मिले हैं.
ना, ऐसी कोई नाराज़गी वाली बात नहीं है. 180 दिनों से नील अपनी शूटिंग में इतने व्यस्त हैं कि वे घर ही नहीं लौट पाए हैं. आप इसका कोई ग़लत मतलब निकाल लें, इससे पहले हम आपको ये बता दें कि नील छह महीने से भारत के बाहर की शूटिंग कर रहे हैं. इस वजह से नितिन मुकेश और उनकी बीवी यानी नील के माँ-बाप अपने बेटे को बहुत मिस कर रहे हैं. स्टार बनना हैं तो कोई तो क़ीमत चुकानी पड़ेगी. *************************************************************** सब गोलमाल है.... इस सप्ताह दो फ़िल्में रिलीज़ हुई. गोलमाल रिटर्न्स को लेकर अरशद वारसी और फ़िल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी के बीच काफ़ी अनबन हो गई.
दूसरी ओर हैं फ़ैशन के निर्देशक मधुर भंडारकर और उनके हीरो अरबाज़ ख़ान. फ़ैशन के प्रोमोशन में अरबाज़ कहीं नज़र नहीं आए. काफ़ी लोगों को तो फ़िल्म देखने से पहले ये मालूम ही नहीं था कि फ़ैशन में अरबाज़ भी हैं. लेकिन इस कारण अरबाज़ निर्देशक मुधर भंडारकर से बिल्कुल नाराज़ नहीं हैं. अरबाज़ ने बताया, "कभी-कभी निर्माता या निर्देशक जान-बूझकर अपने एक-दो कलाकारों को प्रोमोशन में इस्तेमाल नहीं करते. ताकि दर्शकों को सिनेमाघरों में यह सोचकर अच्छा लगे कि जितने अभिनेताओं को सोचा था उससे ज़्यादा इस फ़िल्म में हैं." लेकिन अरशद वारसी अपने निर्देशक से बहुत नाराज़ हैं और उनके ख़िलाफ़ आग उगल रहे हैं. यहाँ तक कि उन्होंने गोलमाल की तीसरी फ़िल्म में काम करने से मना कर दिया है. अरशद के हिसाब से रोहित ने उन्हें सही रोल नहीं दिया था, इसलिए वे उनके साथ कभी काम नहीं करेंगे. इस पर रोहित ने जवाब दिया, "अगर मैं अगली फ़िल्म में अरशद को डेढ़ करोड़ रुपए ज़्यादा दूँ तो वे भी काम करने के लिए राज़ी हो जाएँगे." यानी कि बात पैसे की है. *************************************************************** अजय का नया अंदाज़
अजय देवगन की नई फ़िल्म लंदन ड्रीम्स में अजय देवगन के फ़ैन्स उन्हें नए अंदाज़ में पाएँगे. अलग अंदाज़ का हेयरकट, छोटी दाढ़ी, कान में बाली. इससे पहले अजय देवगन को इस रूप में जनता ने नहीं देखा था. फ़िल्म में अजय एक संगीतकार की भूमिका निभा रहे हैं. ये संगीतकार भारत से लंदन जाता है और वहाँ कामयाबी इनके क़दम चूमती है. वैसे अजय के क़दम कामयाबी ने बहुत दिनों बाद गोलमाल रिटर्न्स ने चूमे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें बीआर चोपड़ा का निधन05 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस पंडित भीमसेन जोशी को भारत रत्न04 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस .....क्योंकि सास बहू को नहीं मिली राहत03 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बांग्लादेश: रिक्शा चालक बना पॉप स्टार 02 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस बाँड ने तोड़ा बॉक्स ऑफ़िस रिकॉर्ड02 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'काश मधुबाला को लंबी उम्र मिली होती'01 नवंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'मधुर की सबसे सकारात्मक फ़िल्म है फ़ैशन'31 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस दुनिया के सबसे भारी आदमी की शादी...28 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||