|
करोड़ों की कटरीना कैफ़ | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कटरीना कैफ़ आजकल टॉप हीरोइनों में गिनी जाती हैं. पिछले वर्षों में उनकी कई फ़िल्में इतनी चलीं हैं कि उन्हें अब टॉप हीरोइनों में गिना जा रहा है. हाल ही में कटरीना ने यूटीवी के साथ दो फ़िल्मों के अनुबंध पर हस्ताक्षर किया है. हालाँकि यूटीवी और कटरीना ये नहीं बता रहे हैं कि इन दोनों फ़िल्मों के लिए कटरीना को कितने पैसे मिले हैं. लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री में ये ख़बर ज़ोरों पर है कि दोनों फ़िल्मों के लिए कटरीना को पाँच करोड़ रुपए मिले हैं. ***************************************************************** आवाज़ की क़ीमत हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार का रुतबा दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है.
उनकी क़ीमत तो आसमान छू ही रही है, अब उनकी आवाज़ को भी उतना ही महत्व मिल रहा है. एनिमेशन फ़िल्म जम्बो में आवाज़ देने के लिए अक्षय कुमार को नौ करोड़ रुपए मिले हैं. जी हाँ, आवाज़ देने के लिए. इतनी बड़ी रकम सिर्फ़ डबिंग के लिए, इससे पहले किसी स्टार को नसीब नहीं हुई थी. आवाज़ देने के साथ-साथ जम्बो के दो प्रोमोशनल गानों में भी अक्षय कुमार नज़र आएँगे. सिर्फ़ अक्षय ही क्यों, इतना माल मिलें तो कोई भी डांस करने को राज़ी हो जाएगा. ***************************************************************** अक्षय का अंकगणित
अक्षय की बात निकली तो ये भी जान लीजिए. वीनस की फ़िल्म के लिए अक्षय कुमार ने 27 करोड़ रुपए साइनिंग के एक साल पहले ही ले लिया था. सिर्फ़ इतना ही नहीं फ़िल्म के मुनाफ़े में अक्षय का हिस्सा 51 फ़ीसदी है और वीनस वालों का 49 प्रतिशत. और तो और फ़िल्म को अगर 25 करोड़ से ज़्यादा का नफ़ा हुआ तो वो सारा मुनाफ़ा (25 करोड़ से अधिक) अक्षय को जाएगा. उसमें वीनस का कुछ भी हिस्सा नहीं होगा. और हाँ, फ़िल्म का निगेटिव अक्षय के नाम होगा. ***************************************************************** एक विवाह ऐसा भी जब राजश्री ने विवाह बनाई थी तब इंडस्ट्री के लोग ख़ूब हँसे थे. उनका सोचना था कि आज के इंटरनेट दौर में परंपरा वाली फ़िल्में चल ही नहीं सकती.
लेकिन विवाह ने जम कर व्यापार किया. और अब राजश्री की फ़िल्म एक विवाह ऐसा भी....सात नवंबर को रिलीज़ होने जा रही है. कहा जा रहा है कि ये फ़िल्म राजश्री की ही पुरानी फ़िल्म तपस्या से प्रेरित है. बड़ी बहन की जो भूमिका तपस्या में राखी ने निभाई थी, इसमें वही भूमिका ईशा कोप्पिकर कर रही हैं. जी हाँ, ईशा जो अपनी सेक्सी इमेज के लिए मशहूर हैं, इस फ़िल्म में घरेलू रोल में नज़र आएँगी. ***************************************************************** अड़तालीस घंटे का लुक ड्रेस डिज़ाइनर नीता लूल्ला ने लगातार 48 घंटे काम करके फ़िल्म 'एक थी रानी ऐसी भी' के लिए हेमा मालिनी का लुक फ़ाइनल किया.
हेमा और नीता दोनों ही बहुत व्यस्त थीं और हेमा मालिनी का लुक भी फ़ाइनल होना था. इस फ़िल्म में ड्रीम गर्ल हेमा राजमाता विजयाराजे सिंधिया की भूमिका निभा रही हैं. हेमा और इस फ़िल्म के निर्माता यही चाहते थे कि नीता लूल्ला ही हेमा के कपड़े बनाएँ और उनकी हेयर स्टाइल, साड़ी के पल्लू से सिर ढँकने का अंदाज़- ये सारी चीज़ें नीता ही फ़ाइनल करें. फ़िल्म में विनोद खन्ना भी काम कर रहे हैं. इस फ़िल्म के मुहूर्त पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ख़ुद आई थी. उन्होंने हेमा मालिनी के पैर छूकर उनसे आशीर्वाद भी लिया था. ***************************************************************** फ़िल्म पूरी की पूरी फ़िल्मी फ़रहान अख़्तर की बहन ज़ोया अख़्तर की पहली फ़िल्म लक बाई चांस में ऋतिक रोशन सुपरस्टार का रोल निभा रहे हैं. हालाँकि ऋतिक का फ़िल्म में स्पेशल अपियरेंस होगा.
लेकिन उनका अपियरेंस भी काफ़ी लंबा है. इसी फ़िल्म में फ़रहान एक संघर्षरत एक्टर का रोल निभा रहे हैं और कोंकणा सेन शर्मा एक उभरती हुई अदाकारा का. ईशा शरवनी फ़िल्म हीरोइन की भूमिका निभा रही हैं और डिंपल कपाड़िया स्टार की माँ की यानी डिंपल ईशा की मम्मी बनेंगी. ऋषि कपूर एक पंजाबी फ़िल्म निर्माता बने हैं और संजय कपूर उनके छोटे भाई. जूही चावला इस फ़िल्म में ऋषि कपूर की बीवी और संजय कपूर की भाभी बनीं हैं यानी कि ये फ़िल्म पूरी की पूरी फ़िल्मी है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सोनी ने गेम के लिए मांगी माफ़ी20 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैं फिल्मों के बिना नहीं रह सकती : फराह खान 20 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस एक मुलाक़ात अर्जुन रामपाल के साथ18 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस अमिताभ अस्पताल से घर लौटे17 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस 'स्थानीय होकर भी सार्वभौमिक है फ़िराक़'15 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस ड्रीमगर्ल की सेहत का राज़16 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना और गाइ रिची अलग होंगे15 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल बुधवार से शुरु15 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||