| | सोनी ने पहले भी अपने वीडियो गेम में आपत्तिजनक सामग्री के लिए माफ़ी मांगी है |
दुनिया की जानी मानी मनोरंजन कंपनी सोनी ने अपना एक बहुप्रतीक्षित वीडियो गेम का दुनिया भर में होने वाला लांच रोक दिया है क्योंकि इस गेम के संगीत में कुरान से कुछ शब्द थे. सोनी के लिटिलबिगप्लानेट नामक वीडियो गेम के बैकग्राउंड संगीत में कुरान के कुछ शब्द हैं और कंपनी को चिंता थी कि मुसलमान इसका बुरा न मान जाए. इस आशंका के बाद इस गेम की प्रतियाँ विभिन्न दुकानों से वापस मंगा ली गई हैं. सोनी ने इसके लिए माफ़ी माँगी है और कहा है कि अगले महीने इस गेम का नया वर्ज़न जारी किया जाएगा. ऑनलाइन खेले जाने वाले इस गेम को खेलने वाले एक व्यक्ति ने सोनी को इस गेम में कुरान के शब्द होने की जानकारी देते हुए बताया था कि ऐसे गेम में कुरान के शब्द लाकर उसे संगीत के साथ मिक्स करना मुस्लिम समुदाय को दुख पहुंचा सकता है. उल्लेखनीय है कि अठारह महीने पहले सोनी के एक गेम में मानचेस्टर कैथेडरल में एक खूनी खेल दिखाया गया था जिसके बाद सोनी ने चर्च ऑफ इंग्लैंड से माफ़ी मांगी थी लेकिन गेम वापस नहीं लिया गया था. सोनी के नए गेम लिटिलबिगप्लानेट को मीडिया मॉलिक्यूल ने तैयार किया है. |