BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 अक्तूबर, 2008 को 03:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सोनी ने गेम के लिए मांगी माफ़ी
सोनी गेम प्लेस्टेशन
सोनी ने पहले भी अपने वीडियो गेम में आपत्तिजनक सामग्री के लिए माफ़ी मांगी है

दुनिया की जानी मानी मनोरंजन कंपनी सोनी ने अपना एक बहुप्रतीक्षित वीडियो गेम का दुनिया भर में होने वाला लांच रोक दिया है क्योंकि इस गेम के संगीत में कुरान से कुछ शब्द थे.

सोनी के लिटिलबिगप्लानेट नामक वीडियो गेम के बैकग्राउंड संगीत में कुरान के कुछ शब्द हैं और कंपनी को चिंता थी कि मुसलमान इसका बुरा न मान जाए.

इस आशंका के बाद इस गेम की प्रतियाँ विभिन्न दुकानों से वापस मंगा ली गई हैं.

सोनी ने इसके लिए माफ़ी माँगी है और कहा है कि अगले महीने इस गेम का नया वर्ज़न जारी किया जाएगा.

ऑनलाइन खेले जाने वाले इस गेम को खेलने वाले एक व्यक्ति ने सोनी को इस गेम में कुरान के शब्द होने की जानकारी देते हुए बताया था कि ऐसे गेम में कुरान के शब्द लाकर उसे संगीत के साथ मिक्स करना मुस्लिम समुदाय को दुख पहुंचा सकता है.

उल्लेखनीय है कि अठारह महीने पहले सोनी के एक गेम में मानचेस्टर कैथेडरल में एक खूनी खेल दिखाया गया था जिसके बाद सोनी ने चर्च ऑफ इंग्लैंड से माफ़ी मांगी थी लेकिन गेम वापस नहीं लिया गया था.

सोनी के नए गेम लिटिलबिगप्लानेट को मीडिया मॉलिक्यूल ने तैयार किया है.

मुसलमानों ने क्या दिया
विभिन्न क्षेत्रों में दुनिया भर के इस्लामी देशों के योगदान को दिखाती एक प्रदर्शनी.
बिस्मिल्लाहबिस्मिल्लाह के रूप
लखनऊ के एक कलाकार ने एक शब्द को पाँच हज़ार से अधिक रूपों में लिखा है.
अमरीका में इस्लामी कॉमिकआया सुपरमैन जब्बार
अमरीका में इस्लामी पात्रों वाले कॉमिक बुक को बाज़ार में उतारा गया है.
कराटे खिलाड़ीकंप्यूटर... 'नो सर'
स्वर्ण पदक जीतने वाले ये बच्चे दुनिया में तकनीक विकास से अनजान हैं.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>