BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 15 अक्तूबर, 2008 को 00:12 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल बुधवार से शुरु

लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल
फ़िल्मोत्सव में भारत से भी फ़िल्मों ने हिस्सा लिया है
प्रतिष्ठित लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल 15 अक्तूबर से ब्रिटेन की राजधानी लंदन में शुरू हो रहा है. इसमें भारत समेत करीब 43 देशों की फ़िल्में दिखाई जाएँगी.

फ़िल्मोत्व की शुरुआत रॉन हॉवर्ड की फ़िल्म 'फ़्रॉस्ट/ निक्सन' से की जाएगी. ये अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति निक्सन और मशहूर टीवी हस्ती फ़्रॉस्ट के बीच की कशमकश की कहानी है.

जेम्स बॉंड की अगली फ़िल्म 'क्वांटम ऑफ़ सोलेस' भी 29 अक्तूबर को फ़िल्म प्रेमी देख पाएँगे.समापन मशहूर निर्देशक डैनी बॉएल की फ़िल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ से होगा.

भारतीय फ़िल्म उद्योग भी कई फ़िल्मों के ज़रिए अपनी उपस्थिति नज़र करवाएगा. नंदिता दास के निर्देशन में बनी पहली फ़िल्म ‘फ़िराक़’ को लेकर काफ़ी चर्चा है जो 16 अक्तूबर को दिखाई जाएगी. ये गुजरात की पृष्ठभूमि में बनी है.

लंदन फ़िल्म फ़ेस्टिवल
फ़िराक़ (16 और 19 अक्तूबर)
वेल्कम टू सज्जनपुर (25 ओर 26 अक्तूबर)
क्वांटम ऑफ़ सोलेस (29 अक्तूबर)
स्लमडॉग मिलियनेयर (30 अक्तूबर)

इसमें परेश रावल, नसीरुद्दीन शाह, दीप्ति नवल और संजय सूरी ने काम किया है. फ़िल्म भारत में जनवरी में रिलीज़ होगी.

फ़िराक़ को फ़िल्म उत्सव के फ़िप्रेस्की अवॉर्ड के लिए भी नामांकित किया गया है. नंदिता परेश रावल और संजय सूरी के साथ लंदन आ रही हैं.

इस फ़िल्मोत्सव में हिस्सा लेने के बारे में नंदिता ने बीबीसी को बताया, "फ़िल्म फ़ेस्टिवल ज़रिया होते हैं, खासकर उन फ़िल्मों के लिए जिनके पास बड़ा मार्केटिंग बजट नहीं होता. ऐसी फ़िल्मों को बड़े पैमाने पर रिलीज़ करना मुश्किल होता है. फ़िल्मोत्सव के कारण हमारी फ़िल्मों पर लोगों का ध्यान जाता है. यहाँ दुनिया भर से लोग आते हैं. जो लोग विश्व सिनेमा देखते हैं उनकी नज़र में आपकी फ़िल्म कैसी है, ये भी पता चलता है. ऐसे फ़िल्मोत्सवों के कारण अपने देश का मीडिया भी थोड़ा ध्यान देता है. आख़िरकर तो फ़िल्मकार यही चाहता है कि फ़िल्म ज़्यादा से ज़्यादा लोगों तक पहुँचे."

भारत की फ़िल्में

इसके अलावा श्याम बेनेगल की 'वेल्कम टू सज्जनपुर' भी यहाँ दिखाई जाएगी जिसे भारत में काफ़ी पसंद किया गया है. संतोष सिवान की फ़िल्म तहान भी फ़िल्मोत्सव में शामिल है जो एक कश्मीरी बच्चे और उसके गधे के बीच रिश्ते पर आधारित है.

तमिल सिनेमा की ओर से शामिल रहेगी 'क्विक गन मुरुगन'.

भारत के अलावा पाकिस्तानी फ़िल्म 'रामचंद पाकिस्तानी' को भी फ़ेस्टिवल में दिखाया जाएगा. मेहरीन जब्बार के निर्देशन में बनी इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका नंदिता दास ने निभाई है.

बांग्लादेश की पृष्ठभूमि में बनी 'द लास्ट ठाकुर' भी फ़ेस्टिवल का हिस्सा है जिसे सादिक अहमद ने बनाया है.

फ़िल्म का समापन 30 अक्तूबर को ब्रितानी निर्देशक डैनी बॉएल की फ़िल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' से होगा. फ़िल्म में अनिल कपूर और इरफ़ान खान ने काम किया है और मुख्य भूमिका में हैं भारतीय मूल के ब्रितानी युवा अभिनेता देव पटेल.

ये फ़िल्म भारतीय कूटनयिक विकास स्वरूप की क़िताब क्यू एंड ए पर आधारित है जो बेस्टसेलर सूची में शामिल रह चुकी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
सलमान यशराज कैम्प में
13 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'गाइड' दिखाएगी भारत को राह
15 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वेनिस फ़िल्म समारोह में फ़िल्मी सितारे
28 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैं अब अपना इंटरव्यू नहीं पढ़ती हूँ: नंदिता
18 नवंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>