BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 अगस्त, 2008 को 11:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
वेनिस फ़िल्म समारोह में फ़िल्मी सितारे
ब्रैड पिट
ब्रैड पिट और जॉर्ज क्लूनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आए
प्रतिष्ठित वेनिस फ़िल्म समारोह फ़िल्म 'बर्न आफ़्टर रीडिंग' के प्रीमियर के साथ बुधवार देर रात शुरु हो गया. ये कोएन ब्रदर्स की फ़िल्म है.

फ़िल्म में जॉर्ज क्लूनी और ब्रैड पिट ने काम किया है. स्क्रीनिंग से पहले दोनों सितारों के प्रशंसकों ने ज़बरदस्त स्वागत किया. रेड कार्पेट पर क्लूनी और पिट ने भी अपने फ़ैन्स को दिल खोल कर ऑटोग्राफ़ दिए और फ़ोटो खिंचवाईं.

बर्न आफ़्टर रीडिंग के प्रीमियर से पहले ब्रैड पिट ने अपना वो पुरस्कार भी लिया जो उन्होंने वेनिस में पिछले साल जीता था लेकिन ख़ुद समारोह में शामिल नहीं हो पाए थे.

उन्हें फ़िल्म 'द एसेसिनेशन ऑफ़ जेसी जेम्स बाय द कावर्ड रॉबर्ट फ़ोर्ड’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था.

पिट ने कहा, "ये पुरस्कार पाना सम्मान की बात थी और आज इसे स्वीकार करना भी सम्मान की बात है."

गोल्डन लाएन पुरस्कार के लिए इस साल 21 फ़िल्मों में प्रतियोगिता है जिसमें तुर्की, अल्जीरिया और इथियोपिया भी शामिल हैं. ये पुरस्कार छह सितंबर को दिया जाएगा.

समारोह में फ़ैशन डिज़ाइनर वेलेनटिनो पर भी एक फ़िल्म दिखाई जाएगी.

पुरस्कार की दौड़ में शामिल फ़िल्मों को देखकर ऐसा आभास होता कि इस बार हॉलीवुड की ओर से कम फ़िल्मे हैं लेकिन फ़ेस्टिवल निर्देशक मार्को मुएलर का कहना है कि दरअसल इससे पहले शायद ही अमरीकी फ़िल्में इतनी बड़ी संख्या में यहाँ आई हों.

उन्होंने कहा, "फ़ेस्टिवल के इतिहास में ये सिर्फ़ दूसरी दफ़ा हुआ है कि प्रतियोगिता में पाँच अमरीकी फ़िल्में शामिल है. चयन राष्ट्रीयता के आधार पर नहीं होता."

वेनिस फ़िल्म समारोह में पिछले साल सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार केट ब्लैंशेट को मिला था. ये पुरस्कार उन्हें फ़िल्म 'आई एम नॉट देयर' के लिए मिला. जबकि सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म के लिए गोल्डन फ़िल्म पुरस्कार ऐंग ली की फ़िल्म 'से, जाई' ( लस्ट, कॉशन) को मिला था.

इससे जुड़ी ख़बरें
'समय से आगे की फ़िल्म थी गाइड'
19 मई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
वेनिस में केट और पिट को ख़िताब
09 सितंबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
समलैंगिक फ़िल्मों के लिए ख़ास अवॉर्ड
01 अगस्त, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मेरी फ़िल्म राजनीतिक नहीं हैः क्लूनी
04 सितंबर, 2005 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>