| | मैडोना और उनके पति के बीच अलगाव की ख़बरें आती रही हैं |
मशहूर पॉप गायिका मैडोना और उनके पति गाइ रिची ने तलाक़ लेने का फ़ैसला किया है. दोनों के जन संपर्क अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है. बयान में कहा है कि दोनों में अंतिम समझौते पर सहमति नहीं बनी है. मीडिया से दोनों की निजता का सम्मान करने का आग्रह किया गया है. बयान के मुताबिक," मैडोना और गाइ रिची ने साढ़े सात साल की शादी शुदा ज़िंदगी के बाद तलाक़ लेने का फ़ैसला किया है." पिछले कुछ महीनों से इस तरह की अटकलें लग रही थी कि दोनों के रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं. हालांकि जुलाई में मैडोना की पब्लिसिस्ट ने दोनों के बीच तलाक़ की बात से इनकार किया था. पिछले महीने ही गाइ रिची के निर्देशन में बनी फ़िल्म रॉक एन रोला रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म के प्रीमियर में मैडोना और उनके पति साथ-साथ नज़र आए थे. लंदन के लेस्टर सक्वेयर पर दोनों ने एक साथ फ़ोटो खिंचवाई थी. अगस्त में मैडोना का 50वां जन्मदिन था और इस मौके पर गाइ रिची ने शादी के टूटने की ख़बरों का खंडन किया था. जुलाई में एक अमरीकी पत्रिका को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा था, "जहाँ तक मुझे पता है मेरी शादी सलामत है. " मैडोना इन दिनों न्यूयॉर्क में टूर पर हैं. दोनों ने स्कॉटलैंड में दिसंबर 2000 में शादी की थी और उनके दो बेटे हैं- सात वर्षीय रोको और डेविड बांदा जिसे मलावी से गोद लिया गया था. इसके अलावा अपने पहले रिश्ते से मैडोना की एक बेटी भी है. |