BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 27 अगस्त, 2008 को 16:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मैडोना का विश्व दौरा
मैडोना
इस प्रदर्शन में उन्होंने कई पुराने लोकप्रिय गाने कुछ अलग अंदाज़ में गाए
मैडोना ने कार्डिफ़ में अपना नया विश्व दौरा शुरू किया है. वे यह जताना चाहती हैं कि अब 50 की उम्र में भी वे अपने प्रशंसकों को स्टेज पर प्रदर्शन कर लुभा सकती हैं.

अपने विशेष ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन में इस पॉप सुपरस्टार ने दो घंटे तक अपने 25 साल के करियर के हिट गाने सुनाए.

इस प्रदर्शन में उन्होंने कई पुराने लोकप्रिय गाने कुछ अलग अंदाज़ में गाए जैसे लाइक ए प्रेयर का रीमिक्स और ए रॉक टेक ऑन बॉर्डरलाइन.

ब्रेंटवुड, एसेक्स के 23 वर्षीय लुइस एल्डोस कहते हैं, वह उम्र के साथ बेहतर होती जा रही है.

उन्होंने कहा, "मैडोना अविश्वसनीय लग रही थी. लग रहा था कि जैसे वह 30 साल की है. पिछले दिनों में यह दौरा सबसे तेज़ चाल वाला था ख़ासकर 'लाइक ए प्रेयर'."

शो देखने ऑस्ट्रेलिया के सिडनी से आईं 32 वर्षीय मारिया पैराडिसिस कहती हैं, "मैडोना का डांस हिला देने वाला था."

उन्होंने कहा, "वह अब भी दर्शकों को उसी तरह बाँधती हैं जैसे वो 20 बरस की हों."

निराशा

लेकिन मिलेनियम स्टेडियम में उनके कुछ प्रशंसक उनके प्रदर्शन से खुश नहीं थे.

 मैडोना अविश्वसनीय लग रही थी. लग रहा था कि जैसे वह 30 साल की है. पिछले दिनों में यह दौरा सबसे तेज़ चाल वाला था ख़ासकर 'लाइक ए प्रेयर'
लुइस एल्डोस

कार्डिफ़ की सूसन हार्वी ने कहा, "वह कुछ पारंपरिक गाने नहीं कर पाईं जिसके लिए लोग उन्हें पसंद करते हैं."

उन्होंने कहा, "85 डॉलर की टिकट लेकर मुझे बहुत निराशा हुई है."

26 बरस के डेनियल व्हीलर कहते हैं, "वह कायली की तरह बढ़िया नहीं है." जबकि लंदन से आईं स्टीफ़नी ओलोकोपा इस शो को 10 में से छह अंक देती हैं.

वे कहती हैं, "वह देरी से आई थी और उन्होंने लोगों को धन्यवाद तक नहीं कहा."

मैडोनामैडोना का देसी मुन्ना
मैडोना एक भारतीय बच्चे को गोद लेने की तैयारी कर रही हैं.
मैडोनासबसे अमीर मैडोना
फ़ोर्ब्स डॉट कॉम वेबसाइट के मुताबिक मौडोना सबसे अमीर महिला गायिका हैं.
मैडोनामैडोना का नया अनुबंध
मैडोना ने परंपरागत अनुबंध छोड़कर बड़ा और नया अनुबंध किया है.
इससे जुड़ी ख़बरें
मैडोना पर नज़र रखेंगे मानवाधिकार समूह
02 दिसंबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मीडिया से नाराज़ है मैडोना
25 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
कम नहीं हो रही है मैडोना की मुसीबत
22 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
गोद लेना मैडोना के गले की हड्डी बनी
16 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मैडोना के कार्यक्रम पर नज़र रखी जाएगी
16 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
विवादित शो में मैडोना का पोप को निमंत्रण
06 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सलीब पर टँगने वाले दृश्य के लिए निंदा
03 अगस्त, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्रॉस पर क्यों लटकी वह?
22 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>