|
मैडोना के पोप को अर्पण से विवाद | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अपने एक हिट गाने को पोप को अर्पित करने के कारण मैडोना एक बार फिर विवाद ख़ड़ा कर दिया है. इस गाने के बोल हैं, 'लाइक ए वर्जिन'. इटली में उन्होंने अपने 60 हज़ार प्रशंसकों के बीच कहा, " मैं इस गाने को पोप को अर्पित करती हूँ क्योंकि मैं भी ईश्वर की संतान हूँ. और आप सब भी ईश्वर की ही संतान हैं." दो साल पहले कैथोलिक चर्च ने ओलंपिक स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में क्रास पर चढ़ाए जाने की नकल करने पर उनकी आलोचना की थी. लेकिन इटली के समाचार पत्रों ने शनिवार को आयोजित उनके इस कार्यक्रम पर बड़ी गर्मजोशी से अपने विचार लिखे हैं. धार्मिक परिकल्पनाओं का प्रयोग कोरिएरे डेल्ला सेरा ने अपने मुख्य पृष्ठ पर लिखा है, "अपने रोम के दौरे पर मैडोना ऐसा कोई अवसर खोना नहीं चाहती थीं जिस पर विवाद हो."
मैडोना का अपने प्रदर्शनों में धार्मिक परिकल्पनाओं को प्रयोग करने का लंबा इतिहास रहा है. वर्ष 1989 के उनके एक वीडियो, 'लाइक ए प्रेयर' में जलते हुए क्रॉस और प्रतिमाएं चीखती पुकारती दिखाई गई हैं. इस गायिका ने पिछले ही महीने ब्रिटेन के कार्डिफ़ से अपना विश्व दौरा शुरू किया है. अब उनका अगला प्रदर्शन लंदन के वेम्बले स्टेडियम में 11 सितंबर को होगा. ब्राज़ील में 18 दिसंबर को इस दौरे के अंत से पहले अक्टूबर में वे अमरीका जाएँगी और चार दिन न्यूयॉर्क के मेडिसन स्क्वायर गार्डेन में प्रदर्शन करेंगी. |
इससे जुड़ी ख़बरें मैडोना की गोद में खेलेगा देसी मुन्ना?08 अप्रैल, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना दुनिया की सबसे अमीर गायिका 31 जनवरी, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना ने किया ऐतिहासिक अनुबंध17 अक्तूबर, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मैडोना की चाहत, 'गाँधी जैसी बनूँ'17 फ़रवरी, 2007 | मनोरंजन एक्सप्रेस मीडिया से नाराज़ है मैडोना25 अक्तूबर, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस क्रॉस पर क्यों लटकी वह?22 मई, 2006 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||