|
अमिताभ अस्पताल से घर लौटे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले छह दिनों से इलाज के लिए भर्ती अमिताभ बच्चन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने घर पहुँच गए हैं. पिछले शनिवार 11 अक्तूबर को पेटदर्द के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. चिकित्सकों ने जाँच में पाया कि अमिताभ को इंटेस्टाइन ऑब्स्ट्रक्शन यानी आँत में गड़बड़ी के कारण पेटदर्द हो रहा था. अस्पताल से बाहर आते वक़्त उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. उन्होंने बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठने से पहले वहाँ मौजूद प्रशंसकों और मीडिया का आभार प्रकट किया. इस वक़्त उनके साथ उनके परिवार के लोग और उनके अन्य नज़दीकी लोग मौजूद थे. इस मौक़े पर बीबीसी से अपनी खुशी बाँटते हुए बच्चन परिवार के क़रीबी और उनके मेकअप मैन दीपक सावंत ने कहा,"आज करवा चौथ है और ऐसे शुभ दिन उनके घर आने से हम लोग काफी खुश हैं." अमिताभ बच्चन के अचानक बीमार होने से उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग रुक गई थी. अब उनके घर लौटने के बाद उम्मीद की जा रही है कि वे जल्द ही फिर से शूटिंग शुरू कर देंगे. बताया जा रहा है कि इस समय बॉलीवुड में अभी कई ऐसी फ़िल्मों में निर्माताओं के करोड़ों रूपए फँसे हैं जिनमें बच्चन परिवार के सदस्य काम कर रहे हैं. |
इससे जुड़ी ख़बरें अमिताभ बच्चन की हालत 'स्थिर'12 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस जन्मदिन पर अस्पताल में बिग बी11 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||