BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अक्तूबर, 2008 को 09:41 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ अस्पताल से घर लौटे

अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन ने अस्पताल से बाहर आकर अपने प्रशंसकों और मीडिया का आभार जताया
पिछले छह दिनों से इलाज के लिए भर्ती अमिताभ बच्‍चन को शुक्रवार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और वे अपने घर पहुँच गए हैं.

पिछले शनिवार 11 अक्तूबर को पेटदर्द के बाद अमिताभ बच्चन को मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.

चिकित्सकों ने जाँच में पाया कि अमिताभ को इंटेस्टाइन ऑब्स्ट्रक्शन यानी आँत में गड़बड़ी के कारण पेटदर्द हो रहा था.

अस्पताल से बाहर आते वक़्त उनके चेहरे पर ख़ुशी साफ़ झलक रही थी. उन्होंने बाहर निकलकर अपनी गाड़ी में बैठने से पहले वहाँ मौजूद प्रशंसकों और मीडिया का आभार प्रकट किया.

इस वक़्त उनके साथ उनके परिवार के लोग और उनके अन्य नज़दीकी लोग मौजूद थे.

इस मौक़े पर बीबीसी से अपनी खुशी बाँटते हुए बच्चन परिवार के क़रीबी और उनके मेकअप मैन दीपक सावंत ने कहा,"आज करवा चौथ है और ऐसे शुभ दिन उनके घर आने से हम लोग काफी खुश हैं."

अमिताभ बच्चन के अचानक बीमार होने से उनकी कुछ फिल्मों की शूटिंग रुक गई थी. अब उनके घर लौटने के बाद उम्‍मीद की जा रही है कि वे जल्‍द ही फिर से शूटिंग शुरू कर देंगे.

बताया जा रहा है कि इस समय बॉलीवुड में अभी कई ऐसी फ़िल्मों में निर्माताओं के करोड़ों रूपए फँसे हैं जिनमें बच्चन परिवार के सदस्य काम कर रहे हैं.

अमिताभ बच्चन अमिताभ की तबीयत
लीलावती अस्पताल के अनुसार महानायक अमिताभ बच्चन की हालत 'स्थिर' है
अमिताभ बच्चनअस्पताल में बिग बी
बिग बी यानी अमिताभ बच्चन का 66वाँ जन्मदिन उनके लिए शुभ नहीं रहा.
इससे जुड़ी ख़बरें
अमिताभ बच्चन की हालत 'स्थिर'
12 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
जन्मदिन पर अस्पताल में बिग बी
11 अक्तूबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>