BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 11 अक्तूबर, 2008 को 11:22 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
जन्मदिन पर अस्पताल में बिग बी
अमिताभ बच्चन
अमिताभ बच्चन के पेट में दर्द है
हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन के लिए उनका 66वाँ जन्मदिन शुभ नहीं रहा.

शनिवार को अमिताभ बच्चन 66 वर्ष के हो गए. लेकिन उन्हें अपने जन्मदिन पर अस्पताल में भर्ती होना पड़ा है.

पेट दर्द की शिकायत के बाद पहले उन्हें नानावती अस्पताल और फिर लीलावती अस्पताल ले जाया गया.

नानावती अस्पताल में उनकी छाती और पेट का एक्स-रे हुआ. बाद में उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पेट दर्द

अस्पताल के सूत्रों ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया है कि डॉक्टर जयंत बर्वे उनका इलाज कर रहे हैं जो उनके पारिवारिक डॉक्टर भी हैं.

एंबूलेंस में अभिषेक भी उनके साथ थे

ख़बरों के मुताबिक़ शुक्रवार तक अमिताभ बच्चन फ़िल्म तीन पत्ती की शूटिंग कर रहे थे. शुक्रवार की रात को ही उन्होंने पेट दर्द की शिकायत की थी.

अमिताभ बच्चन के घर के बाहर पहले से ही प्रशंसकों की भारी भीड़ जुटी हुई थी.

जब अमिताभ को एंबूलेंस में अस्पताल ले जाया गया तो प्रशंसकों की भारी भीड़ पहले नानावती और फिर लीलावती अस्पताल के बाहर जुट गई.

लोगों को नियंत्रित करने के लिए अस्पताल के बाहर अतिरिक्त पुलिसकर्मियों को तैनात करना पड़ा. अमिताभ बच्चन के साथ अस्पताल में उनके बेटे अभिषेक बच्चन, बहू ऐश्वर्या रॉय बच्चन और बेटी श्वेता भी मौजूद हैं.

समाजवादी पार्टी नेता अमर सिंह भी अमिताभ बच्चन का हालचाल पूछने अस्पताल पहुँचे.

दिसंबर 2005 में भी अमिताभ बच्चन को पेट में दर्द हुआ था. बाद में उनका सफल ऑपरेशन भी हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
गोविंदा के थप्पड़ की गूँज
18 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'मल्लिका का तिलिस्म पड़ रहा है फीका'
12 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'सरकार' की माफ़ी राज को स्वीकार
11 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
मुंबई में 'दी लास्ट लियर' का प्रीमियर रद्द
10 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
अमिताभ बच्चन ने माँगी माफ़ी
10 सितंबर, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
क्यों टला दौरे का अंतिम चरण!
31 अगस्त, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
'वर्ल्ड टूर का सिलसिला मैंने शुरु किया'
29 जुलाई, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
बिग बी बनाएँगे मराठी फ़िल्म
22 जून, 2008 | मनोरंजन एक्सप्रेस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>