BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 सितंबर, 2008 को 17:50 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमिताभ बच्चन ने माँगी माफ़ी
दी लास्ट लियर में अमिताभ
'दी लास्ट लियर' इस साल रिलीज़ होने जा रही अमिताभ बच्चन की सबसे अहम फ़िल्म है
बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन की उन टिप्पणियों के लिए माफ़ी माँगी है जिसे लेकर राज ठाकरें और उनके समर्थक नाराज़ हैं.

अमिताभ बच्चन ने कहा है, "जया का उद्देश्य किसी भाषा, शहर या संस्कृति का अपमान करना नहीं था लेकिन यदि उनकी टिप्पणी से लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं तो हम माफ़ी माँगते हैं, हमे दुख है और हम क्षमा याचना करते हैं."

जया बच्चन की टिप्पणी से नाराज़ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कार्यकर्ताओं ने बच्चन परिवार की किसी भी फ़िल्म को सिनेमाघरों में न प्रदर्शित होने की घोषणा कर दी थी और पिछले तीन दिनों में कई जगह पोस्टर फाड़े हैं और तोड़फोड़ की है.

इसे देखते हुए 12 सितंबर को रिलीज़ हो रही अमिताभ बच्चन की फ़िल्म 'द लास्ट लियर' का मुंबई में होने वाला प्रीमियर रद्द कर दिया गया है और अब इसे दिल्ली में आयोजित किया जा रहा है.

इससे पहले जया बच्चन ने मुंबई के एक अख़बार के ज़रिए अपनी टिप्पणियों के लिए खेद जताया था और फिर अमिताभ बच्चन ने अपने ब्लॉग ने भी इसके लिए माफ़ी माँगी थी. लेकिन बात नहीं बनी.

इसके बाद अमिताभ बच्चन ने ख़ुद मीडिया के सामने आकर माफ़ी माँगी है. इस माफ़ी पर अभी राज
ठाकरे या उनकी पार्टी की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है.

टिप्पणी और माफ़ी

दरअसल अपने बेटे अभिषेक बच्चन की फ़िल्म 'द्रोणा' की म्यूज़िक रिलीज़ पार्टी के अवसर पर जया बच्चन ने कह दिया था, "हम यूपी के लोग हैं, हमें हिंदी में बात करनी चाहिए."

उनकी इस टिप्पणी से शिवसेना और राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) दोनों नाराज़ हो गई थीं और इस टिप्पणी को मराठी विरोधी क़रार दिया था.

ब्लॉग में टिप्पणी
 इस मामले में मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं...मैं इस पर बात नहीं कर रहा कि क्या कहा गया और किन परिस्थितियों मं कहा...लेकिन यदि एक व्यक्ति भी आहत हुआ है तो उस पर ध्यान देना होगा...बाकी सब बाद में किया जा सकता है
अमिताभ बच्चन

इसके बाद एमएनएस के अध्यक्ष राज ठाकरे ने कहा था कि उनकी पार्टी जया बच्चन के कथित मराठी विरोधी बयान के बाद बच्चन परिवार के किसी भी सदस्य की भूमिका वाली कोई भी फ़िल्म प्रदर्शित नहीं होने देगी.

अख़बार और ब्लॉग में माफ़ी माँगने के बाद अमिताभ बच्चन ने बुधवार को कैमरे के सामने आकर माफ़ी माँगने का फ़ैसला किया.

सम्मेलन में अमिताभ बच्चन ने कहा कि जया बच्चन के बयान का उद्देश्य किसी की भावनाओं को ठेस पहुँचाना नहीं था.

उन्होंने कहा कि अगर हम ग़लत हैं तो हमें सज़ा मिलनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि जया बच्चन की टिप्पणी किसी भी तरह से मराठी विरोधी नहीं थी और फ़र्क सिर्फ़ इसकी व्याख्या से पड़ा है.

इससे पहले उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा था, "इस मामले में मेरी पहली प्रतिक्रिया यह है कि लोगों की भावनाएँ आहत हुई हैं...मैं इस पर बात नहीं कर रहा कि क्या कहा गया और किन परिस्थितियों मं कहा...लेकिन यदि एक व्यक्ति भी आहत हुआ है तो उस पर ध्यान देना होगा...बाकी सब बाद में किया जा सकता है."

अमिताभ बच्चन ने माफ़ी माँगने के बाद उम्मीद जताई है कि इससे जया की टिप्पणियों का विरोध कर रहे लोग शांत हो जाएँगे.

उन्होंने कहा, "इसके बाद भी लोगों की नाराज़गी दूर नहीं होती है तो यह राज्य सरकार पर है कि उनसे कैसे निपटती है."

प्रीमियर रद्द

इससे पहले मुबंई में पीवीआर समूह के एक मल्टीप्लैक्स में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के कथित कार्यकर्ताओं के हमले के बाद फ़िल्म 'दी लास्ट लियर' का प्रीमियर रद्द कर दिया गया है.

'दी लास्ट लियर' में अभिनेता अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका निभा रहे हैं.

 हम नहीं चाहते हैं कि हमारे मेहमान किसी परेशानी में पड़ें. हम गुरुवार को दिल्ली जा रहे हैं और फ़िल्म का प्रीमियर वहीं आयोजित किया जाएगा
शुभशेखर भट्टाचार्जी

'दी लास्ट लियर' की निर्माता प्लानमैन मोशन पिक्चर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शुभशेखर भट्टाचार्जी ने एक समाचार एजेंसी से बातचीत में कहा, "सुरक्षा कारणों से फ़िल्म का प्रीमियर रद्द कर दिया गया है".

उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह कुछ लोगों ने मल्टीप्लैक्स पर हमला कर दिया, जिसे देखते हुए यह फ़ैसला लिया गया है.

भट्टाचार्जी ने कहा, 'हम नहीं चाहते हैं कि हमारे मेहमान किसी परेशानी में पड़ें. हम गुरुवार को दिल्ली जा रहे हैं और फ़िल्म का प्रीमियर वहीं आयोजित किया जाएगा.'

जब उनसे पूछा गया कि क्या आप 12 सितंबर को फ़िल्म रिलीज़ होने के बाद के हालात को लेकर डरे हुए हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि फ़िल्म निर्माता को उम्मीद है कि तब तक स्थिति सामान्य हो जाएगी.

मुंबई के जूहू पीवीआर के प्रवक्ता ने बताया कि तोड़फोड़ करने वाले लोगों ने मल्टीप्लैक्स की कुछ खिड़कियों और लाइटों को नुक़सान पहुँचाया है.

जया बच्चनजया ने खेद जताया
जया बच्चन ने कहा है कि उनका उद्देश्य भावनाओं को आहत करना नहीं था.
इससे जुड़ी ख़बरें
जया बच्चन ने विवाद पर खेद जताया
09 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जया बच्चन के बयान पर बवाल
07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस
जया बच्चन की सदस्यता संकट में
07 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>