|
जया बच्चन ने विवाद पर खेद जताया | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
हिंदी में बोलने संबंधी बयान पर उठे विवाद के बाद अभिनेत्री और राज्यसभा सदस्य जया बच्चन ने खेद जताते हुए कहा है कि उनका उद्देश्य महाराष्ट्र के लोगों की भावनाओं को आहत करना नहीं था. मुंबई से प्रकाशित एक अख़बार को दिए इंटरव्यू में जया बच्चन ने कहा,'' अगर मेरे बयान से महाराष्ट्र के लोगों की भावनाएँ आहत हुईं हैं तो मैं इसके लिए माफ़ी मांगती हूँ.'' साथ ही उन्होंने कहा कि उनके बयान को ग़लत तरीके से पेश किया गया. जया बच्चन ने कहा कि 'द्रोण' की म्यूज़िक जारी करने के कार्यक्रम के दौरान हिंदी में बोलने के लिए कहने का उनका उद्देश्य सिर्फ़ ये था कि हम लोग हिंदी फ़िल्मों में काम करते हैं, इसलिए हम लोगों को हिंदी में बोलना चाहिए. राज की धमकी ग़ौरतलब है कि जया बच्चन के बयान पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के नेता राज ठाकरे ने धमकी दी थी कि अगर जया बच्चन कथित मराठी विरोधी बयान वापस नहीं लेती हैं तो बच्चन परिवार की फ़िल्मों का बहिष्कार होगा. एमएनएनस नेता राज ठाकरे ने सोमवार को कहा था कि जया बच्चन को अपने बयान के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी चाहिए और ऐसा नहीं होने तक उनकी पार्टी बच्चन परिवार के किसी सदस्य की फ़िल्म महाराष्ट्र में रिलीज़ नहीं होने देगी. उन्होंने आह्वान किया था कि लोग उन उत्पादों का बहिष्कार करें जिनका बच्चन परिवार विज्ञापन करता है. ग़ौरतलब है कि मुंबई में अपने बेटे अभिषेक बच्चन की आने वाली फ़िल्म द्रोण के प्रोमो लांच के दौरान जया बच्चन ने कहा था, " हम यूपी (उत्तर प्रदेश) के लोग हैं. हमें हिंदी में बात करनी चाहिए. उम्मीद है महाराष्ट्र के लोग हमें माफ़ कर देंगे." उनके इस बयान पर विवाद खड़ा हो गया था. एमएनएस के साथ-साथ शिवसेना ने भी इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी. |
इससे जुड़ी ख़बरें जया बच्चन के बयान पर बवाल07 सितंबर, 2008 | भारत और पड़ोस 'बम जैसे विस्फोटक हैं बेरोज़गार मराठी'11 अप्रैल, 2008 | भारत और पड़ोस ठाकरे पर संसद की अवमानना का आरोप05 मार्च, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज्यपाल पर चिल्लाए बिहारी नेता22 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस मराठी राज 'नीति' ठाकरे की13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस उत्तर भारतीयों पर फिर भड़के राज ठाकरे09 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||