|
ठाकरे पर संसद की अवमानना का आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
संसद में बिहार और उत्तर प्रदेश के सांसदों ने शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के ख़िलाफ़ विशेषाधिकार हनन का मामला उठाया है. ये सांसद चाहते हैं कि शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाए. लोकसभा के स्पीकर सोमनाथ चटर्जी ने भी कहा है कि ठाकरे का बयान संसद की अवमानना है. शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में बाल ठाकरे ने चारा घोटाले का ज़िक्र किया है. बाल ठाकरे ने ये भी लिखा है कि बिहार के सांसदों को चेतावनी देते हुए लिखा है कि "वे नहीं जानते कि उनके बयानों से उनके ही ऐसे भाइयों को परेशानी होगी जो मुंबई में रहते हैं". महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने इस मामले पर काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गाँधी से इस मुद्दे पर बात की है और कहा है कि सरकार इस मामले पर क़ानूनी सलाह ले रही है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने एक बयान में कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया है कि वो बिहार और महाराष्ट्र के नेताओं को एकसाथ बैठाकर इस मसले पर विवाद को सुलझाएँ. आफ़त शिव सेना के प्रमुख बाल ठाकरे ने पार्टी के मुखपत्र सामना के बुधवार के संपादकीय में बिहारियों पर निशाना साधते हुए लिखा है कि वे देश के सभी हिस्सों में 'आफ़त' हैं. अपने संपादकीय लेख में बाल ठाकरे ने लिखा है, "बिहारियों को दक्षिण के राज्यों, असम, पंजाब और चंडीगढ़ में पसंद नहीं किया जाता है. जहाँ भी वे रहने लगे हैं वहाँ कि स्थानीय आबादी के लिए मुसीबत बन बैठे हैं." उल्लेखनीय है कि नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे ने पिछले दिनों बिहारियों के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसे लेकर ख़ासा विवाद हुआ था. इसके बाद महाराष्ट्र में कुछ जगहों पर हिंसा की घटना भी हुई थी. बाल ठाकरे ने लिखा है कि बिहार के नेताओं को इस बात को तूल नहीं देना चाहिए कि महाराष्ट्र में उत्तर भारतीयों के ख़िलाफ़ भावनाएँ भड़काई जा रही है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने कहा है, " हमने पुलिस ऑफ़िसर को क़ानूनी कार्रवाई करने को कहा है. यदि क़ानून व्यवस्था ख़राब होती है तो उस पर तुरंत क़ानूनी सलाह लेने का आदेश दिया गया है." उन्होंने कहा, "राज ठाकरे के ख़िलाफ़ सरकार ने कार्रवाई की, बाल ठाकरे के ख़िलाफ़ भी कार्रवाई होगी. देश के किसी हिस्से से महाराष्ट्र में आने वाला हर आदमी महाराष्ट्री है. उनका लेख लिखना ठीक नहीं है." | इससे जुड़ी ख़बरें भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में अर्धसैनिक बल भेजे गए12 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे ज़मानत पर रिहा 13 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श07 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||