|
भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार मनोज तिवारी के मुंबई स्थित बंगले पर हमला हुआ है और उपद्रवियों ने उनके दफ़्तर में तोड़फोड़ की है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बयानों के बाद भड़की हिंसा के सिलसिले में एक ताज़ा घटना है. मनोज तिवारी ने बीबीसी से एक बातचीत में बताया कि लगभग पंद्रह लोग उनके बंगले में जबरन घुस आए और उन्होंने शीशे तोड़ डाले. इस तोड़फोड़ के समय वे अपने बंगले पर मौजूद नहीं थे और उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें फोन पर उनके स्टाफ़ के लोगों ने दी है. इस तोड़फोड़ के बाद मनोज तिवारी ने मुंबई की जनता से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि "महाराष्ट्र के लोग ही इस तरह का उपद्रव करने वालों का पुरज़ोर विरोध कर रहे हैं इसलिए यह ज्यादा नहीं चलने वाला है. हमारी फ़िल्मों से मराठी लोग भी जुड़े हैं और इस घटना से आहत हैं." इससे पहले सोमवार को कुछ उपद्रवियों ने अमिताभ बच्चन के बंगले प्रतीक्षा को अपना निशाना बनाया था और काँच की बोतलें फेंकी थीं. गिरफ़्तारियाँ मुंबई में पुलिस ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) और समाजवादी पार्टी (सपा) के लगभग 75 लोगों को गिरफ़्तार किया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने पत्रकारों से बातचीत में कहा,'' मुंबई में 25 लोगों को और लगभग 50 लोगों को ठाणे में गिरफ़्तार किया गया है.'' उनका कहना था कि मुंबई में रहनेवाले सभी लोगों को पूरा सुरक्षा प्रदान की जाएगी. समाजवादी पार्टी के नेताओं ने हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त कार्रवाई न करने के लिए सरकार की आलोचना की थी. हालांकि मुंबई और इसके आसपास के इलाक़ों से छुटपुट हिंसा की ख़बरें आईं हैं. एक ओर जहाँ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों ने समाजवादी पार्टी के नेताओं के पुतले जलाए वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर राज ठाकरे के पुतले जलाए गए. इधर समाजवादी पार्टी के मुंबई प्रमुख अबू आज़मी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख से मुलाक़ात की और हिंसा भड़काने के लिए राज ठाकरे की गिरफ़्तारी की माँग की. ग़ौरतलब है कि समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस थाने में राज ठाकरे और कई अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है. अमर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अलावा मुंबई पुलिस ने अपनी तरफ़ से भी दो मामले दर्ज किए हैं. अमर सिंह ने अपने वकील के माध्यम से चुनाव आयोग एक लिखित शिकायत भेजी है जिसमें माँग की गई है कि "संविधान की भावनाओं की अवहेलना करने वाले राज ठाकरे की पार्टी की मान्यता रद्द कर दी जाए." हमला एहतियाती तौर पर पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है, " उन सभी संवेदनशील इलाक़ों में जहाँ समस्या उत्पन्न हो सकती है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिनेमाघरों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है."
इस ताज़ा घटनाक्रम पर बिहार और उत्तर प्रदेश में भी उग्र प्रतिक्रिया हुई है, बिहार और उत्तर प्रदेश के में कुछ स्थानों से राज ठाकरे के पुतले जलाए जाने के समाचार मिले हैं. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के विवादास्पद बयानों के बाद कुछ लोगों ने सोमवार तड़के बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले को निशाना बनाया था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने जुहू स्थित अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' पर काँच की बोतलें फेंकी और गाली-गलौज भरी भाषा का इस्तेमाल किया. हालांकि राज ठाकरे ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बंगले पर किसी तरह के हमले में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है. |
इससे जुड़ी ख़बरें राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस विवादास्पद बयान के बाद हिंसा03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||