|
विवादास्पद बयान के बाद हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के बयान पर चल रहे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया है. राज ठाकरे समर्थकों ने एक सिनेमाघर में भी तोड़फोड़ की है जिसमें एक भोजपुरी फ़िल्म चल रही थी. मुंबई में समाजवादी पार्टी की अगुआई में आयोजित संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन की रैली शुरू होने से पहले राज ठाकरे समर्थक समाजवादी पार्टी समर्थकों से भिड़ गए. मुंबई के दादर इलाक़े में हुई झड़प के बाद तनाव है और पुलिस वहाँ गश्त लगा रही है. कुछ दिन पहले राज ठाकरे ने उत्तर भारत विशेष रूप से बिहार में मनाए जाने वाले छठ पर्व को नाटक कहा था. जबकि एक अन्य बयान में उन्होंने अमिताभ बच्चन की इस बात के लिए आलोचना की थी कि मुंबई में रहते हुए उन्होंने महाराष्ट्र के लिए कुछ भी नहीं किया है. जहाँ बिहार पर दिए बयान पर लालू यादव ने राज ठाकरे की आलोचना की वहीं अमिताभ बच्चन के बचाव में समाजवादी पार्टी महासचिव अमर सिंह आए. तो जया बच्चन ने भी राज ठाकरे पर पलटवार किया. मुंबई के शिवाजी पार्क में संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन की रैली में मुलायम सिंह यादव, अमर सिंह और जया बच्चन ने हिस्सा लिया. रैली में भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के ओमप्रकाश चौटाला और तेलुगूदेशम के चंद्रबाबू नायडू ने भी हिस्सा लिया. लेकिन इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के समर्थकों और समाजवादी पार्टी समर्थकों में झड़प हुई. आरोप ये है कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी समर्थकों की पिटाई की. रैली और विरोध एक तरफ शिवाजी पार्क में ये रैली चल रही थी और दूसरी तरफ़ राज ठाकरे के समर्थक घूम-घूमकर नारे लगा रहे थे.
राज ठाकरे के समर्थकों ने मुंबई के एक थिएटर में प्रदर्शित की जा रही भोजपुरी फ़िल्म का शो भी रुकवा दिया. ऐसे आरोप भी हैं कि महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई में कई टैक्सी ड्राइवरों को पीटा और गाड़ियों में तोड़फोड़ की. रेल मंत्री लालू यादव भी रविवार को मुंबई में थे. लालू यादव ने कहा कि 'राज ठाकरे राजनीति में बच्चे हैं और उन्हें अभी बहुत कुछ सीखना है.' राज ठाकरे ने बिहार में ज़ोर-शोर से मनाए जाने वाले छठ पर्व को नाटक बताया था. इस पर लालू ने कहा कि राज ने छठ पूजा का अपमान किया है. राज ने लालू यादव के अंदाज़ की नकल उतारते हुए उनका मज़ाक भी उड़ाया था. राज ने आरोप लगाया था कि लालू यादव हमेशा अपने समाज का ही हित देखते हैं. जया बच्चन ने की आलोचना वहीं, अमिताभ बच्चन की पत्नी जया बच्चन ने पत्रकरों से बातचीत की और कहा कि अगर राज ठाकरे मुंबई में कोहिनूर मिल वाली ज़मीन उन्हें दे देते हैं तो बच्चन परिवार वहाँ पर भी स्कूल बनवा सकता हैं.
शनिवार को राज ठाकरे ने कहा था कि अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या के नाम पर उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में कॉलेज बनाए जाने का ऐलान तो कर दिया. लेकिन वे इतने दिनों से मुंबई में रह रहे हैं और उन्होंने महाराष्ट्र के लिए कुछ नहीं किया. जया बच्चन ने कहा कि वो महाराष्ट्र में ठाकरे परिवार के सिर्फ़ दो ही लोगों को जानती हैं, एक बाला साहब ठाकरे और दूसरे उनके बेटे उद्धव ठाकरे. अमिताभ बच्चन को निशाना बनाते हुए राज ने कहा था कि अमिताभ को जब चुनाव लड़ना होता है तो वो मुंबई की बजाए इलाहाबाद को चुनते हैं. राज ठाकरे ने अपने बयानों में समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह को भी निशाना बनाया था. उनके समर्थकों ने अमर सिंह के संवाददाता सम्मेलन में भी हंगामा किया था. यूएनपीए गठबंधन की इस रैली में टीडीपी अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू और भारतीय राष्ट्रीय लोकदल के वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश चौटाला और नेशनल कॉन्फ्रेंस के फारुक़ अब्दुल्लाह भी शामिल हुए. | इससे जुड़ी ख़बरें लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे ने शिवसेना के पद छोड़े27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ी18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे ने बनाई नई पार्टी09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस ठाकरे परिवार में गहरी होती दरार28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस 'शिवसेना के साथ संबंधों की समीक्षा होगी'26 जून, 2007 | भारत और पड़ोस शिवसेना में बेटा-भतीजा विवाद चरम पर17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||