BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 09 मार्च, 2006 को 07:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज ठाकरे ने बनाई नई पार्टी
राज ठाकरे
राज ठाकरे ने दिसंबर में शिवसेना छोड़ दी थी
शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने गुरुवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा कर दी है.

उन्होंने अपनी नई पार्टी का नाम 'महाराष्ट्र नव निर्माण सेना' रखा है.

मुंबई में एक पत्रकार वार्ता में राज ठाकरे ने यह घोषणा की. घोषणा के समय मंच पर नई पार्टी का नाम लिखा हुआ था और इसके साथ नीला, केसरिया और हरा रंग दिखाया गया था.

हालांकि इस नई पार्टी के झंडे, निशान आदि के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज ठाकरे ने बताया कि 19 मार्च को मुंबई में उनकी नई पार्टी की रैली होगी जिसमें वह अपनी पार्टी की आगे की दिशा और विचारधारा के बारे में ख़ुलासा करेंगे.

इससे पहले राज ठाकरे ने पिछले वर्ष 18 दिसंबर को शिवसेना छोड़ने की घोषणा कर दी थी.

उल्लेखनीय है कि 27 नवंबर को राज ठाकरे ने शिवसेना के सभी पदों से इस्तीफ़ा दे दिया था और उद्धव ठाकरे की शिकायत करते हुए कहा था कि पिछले दस सालों से पार्टी में उनकी उपेक्षा हो रही है.

इसके बाद बाल ठाकरे और शिवसेना की ओर से उन्हें मनाने की कई कोशिशें की गईं जो नाकाम रहीं.

बाल ठाकरे के बेटे उद्धव ठाकरे और भतीजे राज ठाकरे के बीच उत्तराधिकार को लेकर खींचतान पुरानी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ी
18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
शिवसेना में बेटा-भतीजा विवाद चरम पर
17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
राणे ने इस्तीफ़ा दिया, कदम नए नेता
12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
नारायण राणे शिवसेना से निष्कासित
03 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>