|
लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लालू प्रसाद यादव ने महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के नेता राज ठाकरे के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने कथित तौर पर बिहारियों के ख़िलाफ़ टिप्पणी की थी. पिछले दिनों राज ठाकरे ने कथित तौर पर कहा था कि बिहार से आए लोग 'छठ का ड्रामा' करके मुंबई में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं. पटना में उर्दू दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव ने कहा, "उन्होंने बिहार ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में रहने वाले लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया है जो छठ पर्व मानते हैं." लालू यादव ने कहा कि छठ बिहार के गौरव का हिस्सा है और राज ठाकरे को ऐसे बयान देने में संयम बरतना चाहिए. वो कहते हैं, "उन्हें लोगों की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करना होगा. जो उन्होंने कहा कि वो देशद्रोह की श्रेणी में आता है." लालू यादव ने कहा कि इस तरह के बयान देना देश को बाँटने की कोशिश है. लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सदस्यों ने पटना में राज ठाकरे का पुतला जलाया और उनके ख़िलाफ़ नारे लगाए. | इससे जुड़ी ख़बरें विपक्षियों का बिहार बंद का आह्वान24 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस अंधेरी ज़िंदगी में उम्मीद की नई किरण23 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में कालादिवस20 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'अप्पन समाचार' की ख़ूब धूम है21 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तीन राज्यों में माओवादियों का बंद19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||