|
तीन राज्यों में माओवादियों का बंद | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
माओवादियों ने नंदीग्राम में लोगों पर हुए कथित अत्याचार के ख़िलाफ़ बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में माओवादी विद्रोहियों ने रेलवे पटरी को बम से उड़ा दिया है जिससे सैंथिया और अंदाल रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया. बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने बताया है कि झारखंड में बंद शुरू होने से महज कुछ घंटों पहले सारंडा जंगल में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. राज्य पुलिस प्रवक्ता राजकुमार मलिक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वहाँ से विस्फोटक और स्वचालित राइफ़लें बरामद की गई है. उन्होंने बताया कि बंद के मद्देनज़र सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है. राज्य में बंद का आंशिक असर दिख रहा है. राजधानी राँची में छोटे सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं लेकिन राज्य के अधिकतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन नहीं चल रहे हैं. पूर्व में भी माओवादी राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे को निशाना बनाते रहे हैं. इसे देखते हुए रेल पटरियों की चौकसी के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है. भय का असर उधर बिहार में भी राज्य प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पटना स्थित बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के मुताबिक पुलिस महानिदेशक आशीष रंजन सिन्हा ने संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं. आशीष रंजन सिन्हा का कहना था कि नंदीग्राम के मामले से बिहार का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी बंद के आह्वान को देखते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है. बिहार में माओवादियों के बंद को जनसमर्थन नहीं मिलता है लेकिन भय के कारण इसका असर दिखाई देता है. | इससे जुड़ी ख़बरें नक्सली हमले में पाँच पुलिसकर्मी मारे गए29 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में चरम पर नक्सलवाद27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस पुलिस कैंप पर माओवादी हमला08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में दो रेलवे स्टेशनों में धमाके01 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस नक्सलियों पर विधानसभा की गुप्त कार्रवाई26 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस माओवादियों ने झारखंड को ठप्प किया27 जून, 2007 | भारत और पड़ोस उड़ीसा में विपक्षी दलों का बंद का आव्हान08 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||