BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 नवंबर, 2007 को 03:27 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन राज्यों में माओवादियों का बंद
झारखंड बंद
रांची में प्रदर्शनकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री का पुतला जलाया
माओवादियों ने नंदीग्राम में लोगों पर हुए कथित अत्याचार के ख़िलाफ़ बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में 48 घंटे के बंद का आह्वान किया है.

पश्चिम बंगाल के बीरभूम ज़िले में माओवादी विद्रोहियों ने रेलवे पटरी को बम से उड़ा दिया है जिससे सैंथिया और अंदाल रेलखंड पर यातायात बाधित हो गया.

बीबीसी संवाददाता सलमान रावी ने बताया है कि झारखंड में बंद शुरू होने से महज कुछ घंटों पहले सारंडा जंगल में माओवादियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है.

राज्य पुलिस प्रवक्ता राजकुमार मलिक ने बताया कि मुठभेड़ के बाद वहाँ से विस्फोटक और स्वचालित राइफ़लें बरामद की गई है.

उन्होंने बताया कि बंद के मद्देनज़र सभी ज़िलों के पुलिस अधीक्षकों को सतर्क कर दिया गया है.

राज्य में बंद का आंशिक असर दिख रहा है. राजधानी राँची में छोटे सार्वजनिक वाहन चल रहे हैं लेकिन राज्य के अधिकतर राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन नहीं चल रहे हैं.

पूर्व में भी माओवादी राष्ट्रीय राजमार्गों और रेलवे को निशाना बनाते रहे हैं.

इसे देखते हुए रेल पटरियों की चौकसी के लिए अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है.

भय का असर

उधर बिहार में भी राज्य प्रशासन ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है. पटना स्थित बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर के मुताबिक पुलिस महानिदेशक आशीष रंजन सिन्हा ने संवेदनशील इलाक़ों में सुरक्षाबलों को सतर्क रहने के आदेश दिए हैं.

आशीष रंजन सिन्हा का कहना था कि नंदीग्राम के मामले से बिहार का कोई लेना-देना नहीं है लेकिन फिर भी बंद के आह्वान को देखते हुए पूरी चौकसी बरती जा रही है.

बिहार में माओवादियों के बंद को जनसमर्थन नहीं मिलता है लेकिन भय के कारण इसका असर दिखाई देता है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मुठभेड़ में तीन माओवादी मारे गए
28 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
झारखंड में चरम पर नक्सलवाद
27 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
पुलिस कैंप पर माओवादी हमला
08 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>