BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 24 जनवरी, 2008 को 19:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विपक्षियों का बिहार बंद का आह्वान
बिहार पुलिस
बंद के दौरान यातायात को दुरुस्त रखने के इंतज़ाम भी किए गए हैं
पिछले दिनों कहलगाँव में हुई पुलिस फ़ायरिंग के विरोध में विपक्षी दलों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है.

राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के बंद के इस आह्वान को कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम), कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (सीपीआई) और नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने समर्थन देने की घोषणा की है.

सरकार ने सभी ज़िलों में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं और कई ज़िलों में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है.

गुरुवार को लोकजनशक्ति पार्टी (एलजेपी) और भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी-लेनिनवादी) ने भी इसी मुद्दे पर बंद का आह्वान किया था.

लेकिन बीबीसी के पटना संवाददाता मणिकांत ठाकुर का कहना है कि इस बंद का कोई व्यापक असर देखने को नहीं मिला.

विरोध

भागलपुर ज़िले के कहलगाँव में एनटीपीसी का एक बड़ा कारखाना है और लोगों का आरोप है कि इसके बाद भी उन्हें पर्याप्त बिजली नहीं मिल पाती.

गत 17-18 जनवरी को नियमित बिजली आपूर्ति की माँग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फ़ायरिंग की थी जिसमें कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई थी.

राज्य सरकार का कहना है कि केंद्र उसके कोटे की बिजली भी मुहैया नहीं करवा रहा है जबकि केंद्र सरकार में शामिल बिहार के राजनीतिक दलों का कहना है कि राज्य सरकार बिजली आपूर्ति का प्रबंध नहीं कर पा रही है.

मुख्य विपक्षी दल आरजेडी ने इसके ख़िलाफ़ 20 जनवरी को राज्यव्यापी कालादिवस मनाने की घोषणा की थी लेकिन उसका कोई बड़ा असर राज्य में नहीं दिखाई पड़ा था.

समाचार एजेंसियों के अनुसार शुक्रवार के बंद के आह्वान को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं और कई ज़िलों में अर्धसैनिक बलों की भी तैनाती की गई है.

अधिकारियों के अनुसार बंद के दौरान रेल और सड़क यातायात को सुचारु रुप से चलाने के भी इंतज़ाम किए गए हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
तीन राज्यों में माओवादियों का बंद
19 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
बिहार बंद का आंशिक असर
02 नवंबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>