BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 02 फ़रवरी, 2008 को 11:34 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे
राज ठाकरे
राज ठाकरे ने मुंबई में छठ पूजा को लेकर भी विवादास्पद टिप्पणी की थी
हाल ही में मुंबई में छठ पूजा पर निशाना साधने वाले राज ठाकरे ने अब बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन पर उनके 'उत्तर प्रदेश प्रेम' को लेकर तीख़ी टिप्पणी की है.

उधर पटना से बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर ने बताया है कि वहाँ मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राज ठाकरे के ख़िलाफ़ भाषा के नाम पर देश को तोड़ने, भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक आस्था पर चोट करने के आरोप में मामला दर्ज हुआ है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र में रह रहे ग़ैर-मराठियों के ख़िलाफ़ पिछले कुछ समय से अभियान चला रखा है.

मुंबई में शुक्रवार को एक सभा में उन्होंने अमिताभ पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के निवासी होने के बावजूद अमिताभ ने राज्य के लिए ख़ास कुछ नहीं किया.

उन्होंने कहा, "जब उन्हें (अमिताभ को) चुनाव लड़ना था तो वह इलाहाबाद चले गए. उन्होंने मुंबई से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? यहाँ तक कि ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए भी उन्होंने उत्तर प्रदेश को ही चुना."

राज ठाकरे के ख़िलाफ़ मामला

राज ठाकरे ने भाषण में रेल मंत्री लालू प्रसाद की भी नकल की. उन्होंने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद सिर्फ़ अपने समुदाय के लिए काम कर रहे हैं.

 जब उन्हें (अमिताभ को) चुनाव लड़ना था तो वह इलाहाबाद चले गए. उन्होंने मुंबई से चुनाव क्यों नहीं लड़ा? यहाँ तक कि ब्रांड अंबेसडर बनने के लिए भी उन्होंने उत्तर प्रदेश को ही चुना
राज ठाकरे

राज ठाकरे ने कहा, "लालू प्रसाद कहते हैं कि राज ठाकरे देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं. वह ऐसा कैसे कह सकते हैं, जबकि वह रेलवे में भर्ती के लिए ख़ुद बिहारियों की तरफ़दारी कर रहे हैं."

पिछले दिनों राज ठाकरे ने कहा था कि बिहार से आए लोग 'छठ का ड्रामा' करके मुंबई में वर्चस्व स्थापित करने की कोशिश कर रहे हैं.

इस बीच, बीबीसी संवाददाता मणिकांत ठाकुर ने पटना से बताया कि पटना के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राज ठाकरे के ख़िलाफ़ शुक्रवार को आपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.

पटना उच्च न्यायालय के अधिवक्ता अरविंद कुमार ने बताया कि राज ठाकरे के ख़िलाफ़ भाषा के नाम पर देश को तोड़ने, भड़काऊ भाषण देने और धार्मिक आस्था पर चोट करने के आरोप में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 124 (ए) के तहत मुक़दमा दर्ज कराया गया है.

इस मामले की सुनवाई चार फरवरी को होगी.

उधर, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस विवाद पर टिप्पणी करना भी उचित नहीं मानते.

उन्होंने कहा कि कुछ अलग-थलग पड़े लोग खुद को प्रचार में लाने के लिए इस तरह के बयान देते हैं. इसे गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए.

नीतीश कुमार ने कहा कि जहाँ तक छठ पर्व का सवाल है तो वह बिहार में लोक आस्था का पर्व है और इस पर किसी तरह की छींटाकशी बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की
01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बीएमसी चुनावों के लिए मतदान
01 फ़रवरी, 2007 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे ने बनाई नई पार्टी
09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
शिव सेना-भाजपा गठबंधन पर संकट
04 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>