BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 04 अक्तूबर, 2006 को 23:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शिव सेना-भाजपा गठबंधन पर संकट
बाल ठाकरे
शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे इस बारे में फ़ैसला लेंगे
महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना गठबंधन पर संकट उत्पन्न हो गया है. दोनों दलों में चमूर विधानसभा उपचुनाव को लेकर विवाद पैदा हुआ है.

भाजपा ने इस पर अपना उम्मीदवार खड़ा करने की घोषणा कर दी है, दूसरी ओर शिव सेना इस पर अपना प्रत्याशी खड़ा करना चाहती है.

दरअसल पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर शिव सेना के प्रत्याशी विजय वडेत्तिवार जीते थे.

लेकिन शिव सेना नेता नारायण राणे के कांग्रेस में शामिल होने के बाद उन्होंने भी शिव सेना का साथ छोड़ दिया.

अब भाजपा पूर्व मंत्री और इस सीट से पहले चुनाव जीत चुके रमेश कुमार गजभे को उतारना चाहती है.

दूसरी ओर शिव सेना ने भी इस सीट से लड़ने की घोषणा कर दी है. उसका कहना है कि पार्टी चिमूर में बहुत मज़बूत है और हमारे पास मज़बूत प्रत्याशी है.

शिव सेना नेता और सांसद संजय राउत ने तो घोषणा कर दी थी, '' शिव सेना और भाजपा गठबंधन समाप्त हो गया है. यह हमारा फ़ैसला है.''

हालांकि इसके बाद शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे के घर शिव सेना के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हुई और अंतिम निर्णय लेने का अधिकार उन पर छोड़ दिया गया.

दूसरी ओर भाजपा प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर का कहना था,'' शिव सेना ने भाजपा से संबंध तोड़ने का फ़ैसला नहीं किया है. उन्होंने बालसाहेब ठाकरे को फ़ैसला लेने के लिए अधिकृत किया है.''

इससे जुड़ी ख़बरें
शिवसेना में बेटा-भतीजा विवाद चरम पर
17 अगस्त, 2005 | भारत और पड़ोस
भाजपा और उसके सहयोगी दल
24 मार्च, 2004 | भारत और पड़ोस
राणे ने इस्तीफ़ा दिया, कदम नए नेता
12 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा
11 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
नारायण राणे शिवसेना से निष्कासित
03 जुलाई, 2005 | भारत और पड़ोस
मुख्यमंत्री मैं चुनूँगा- बाल ठाकरे
09 सितंबर, 2004 | भारत और पड़ोस
बीजेपी और शिवसेना पर जुर्माना
23 जुलाई, 2004 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>