|
मुख्यमंत्री मैं चुनूँगा- बाल ठाकरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने घोषणा की है कि अगर महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में शिवसेना भारतीय जनता पार्टी गठबंधन विजयी होता है तो मुख्यमंत्री पद का चयन वे ख़ुद करेंगे. मुंबई में पत्रकार सम्मेलन में यह बात स्पष्ट करके उन्होंने मुख्यमंत्री पद को लेकर शिवसेना के बीच अंतर्कलह को समाप्त करने की कोशिश की है. बाल ठाकरे के भतीजे राज ठाकरे ने यह कह कर कि वो शिवसेना की ओर से मुख्यमंत्रि पद के उम्मीदवार होंगे इन अटकलों को और गरमा दिया था कि उनके और बाल ठाकरे के पुत्र और शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे के बीच राजनीतिक संघर्ष चल रहा है. महाराष्ट्र में 13 अक्तूबर को विधानसभा चुनाव हो रहे हैं. अपने निवास स्थान पर पत्रकार सम्मेलन में बाल ठाकरे ने राज ठाकरे के बयानों के बारे में कहा कि राज ठाकरे ने ऐसा मज़ाक में कहा था. उन्होंने कहा,"यह भूलना नहीं चाहिए कि वो भी एक कार्टूनिस्ट हैं." उन्होंने कहा कि शिवसेना में नेतृत्व को लेकर कोई संघर्ष या मतभेद नहीं है. बाल ठाकरे ने आगे यह भी कहा कि उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे के बीच कोई मतभेद नहीं है और दोनों ही विधानसभा चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. इसके अलावा अन्य राजनितिक विषयों पर बोलते हुए बाल ठाकरे ने कहा कि राज्य में विकास और वीर सावरकर विवाद को पार्टी चुनावों में प्रमुखता से उठाएगी. 10 सितंबर में कर्नाटक के हुबली शहर से शुरु हो रही भारतीय जनता पार्टी की नेता उमा भारती की ‘तिरंगा यात्रा’ के बारे में उनका कहना था कि यह एक ‘भावनात्मक’ विषय है और चुनावों पर इसका निश्चित ही असर पड़ेगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||