|
महाराष्ट्र, अरूणाचल में चुनाव अक्तूबर में | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के राज्यों महाराष्ट्र और अरूणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख़ घोषित कर दी गई है. महाराष्ट्र विधानसभा के लिए 13 अक्तूबर और अरूणाचल प्रदेश विधानसभा के लिए सात अक्तूबर को मत डाले जाएँगे. इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति ने की. अरूणाचल प्रदेश में मतों की गिनती 10 अक्तूबर को होगी. महाराष्ट्र में मतगणना 16 अक्तूबर को कराई जाएगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि इन राज्यों में चुनाव के साथ ही लोक सभा की चार सीटों और 14 राज्यों में विधानसभा की 41 सीटों के लिए भी चुनाव होंगे. महाराष्ट्र में पर्चे दाख़िल करने की आख़िरी तारीख़ 22 सितंबर है. 23 तारीख़ को नामांकन पत्रों की जाँच होगी और 25 सितंबर तक नाम वापस लिए जा सकते हैं. महाराष्ट्र में विधानसभा की 288 और अरूणाचल प्रदेश में 60 सीटें हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||