|
मुंबई पुलिस की ठाकरे के विरुद्ध कार्रवाई | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई पुलिस ने कट्टरपंथी हिंदू पार्टी शिवसेना के अध्यक्ष बाल ठाकरे और उनकी पार्टी के 15 अन्य नेताओं के ख़िलाफ़ एक मामला दर्ज किया है. ये मामला दंगा भड़काने, मानहानि करने और अवैध तरीके से एकत्र होने के सिलसिले में दर्ज किया गया है. शुक्रवार को पार्टी ने एक जनसभा का आयोजन किया था जहाँ पेट्रोलियम मंत्री मणिशंकर अय्यर का पुतला जलाया गया. इस जनसभा में ही उनके उस आदेश का भी विरोध किया गया जिसके तहत उन्होंने एंडमान-निकोबार की सेल्युलर जेल में वीर सावरकर के नाम की तख़ती हटाने को कहा था. महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव 13 अक्तूबर को होने हैं और पर्यवेक्षकों का मानना है कि शिवसेना इस विषय को इसलिए मुद्दा बना रही है क्योंकि वह चुनावों में इसका फ़ायदा उठाना चाहती है. भारत की राजनीति में स्वाधीनता आंदोलन के दौरान वीर सावरकर की भूमिका को लेकर काफ़ी विवाद रहा है. लेकिन शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी वीर सावरकर को स्वाधीनता आंदोलन के अग्रणीय नेताओं में से एक मानते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||