BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 जुलाई, 2004 को 16:30 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बीजेपी और शिवसेना पर जुर्माना
हड़ताल
दोनो पार्टियों ने पिछले साल मुंबई बंद का आहवान किया था
मुंबई उच्च न्यायालय ने भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दल शिवसेना पर एक साल पहले हड़ताल के दौरान हुए नुक़सान की भरपाई के लिए बीस-बीस लाख रुपए का जुर्माना लगाया है.

पिछले साल 30 जुलाई को मुंबई में हुए बम धमाके के बाद दोनो पार्टियों ने मुंबई बंद का आहवान किया था.

उच्च न्यायालय के दो सदस्यों की खंडपीठ ने फ़ैसला सुनाया कि ये मुआवज़े की रक़म एक कोष में जमा होगी जो नगरिक सुविधाओं के लिए इस्तेमाल होगा.

मुंबई निवासियों ने इस फ़ैसले का स्वागत किया है.

मुंबई निवासियों का मानना है कि हड़तालों से सामान्य जन-जीवन अस्त-व्यस्त होता है और ये देश की आर्थिक राजधानी माने जाने वाले मुंबई शहर में जन-जीवन ठप्प कर देती हैं.

लेकिन भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना का कहना था कि लोकतंत्र में राजनीतिक दलों को हड़ताल का आहवान करने का अधिकार होता है.

इसलिए ये दल इस फ़ैसले को सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देंगे.

ये याचिका मुंबई के कुछ प्रमुख निवासियों ने दायर की थी और उन्होंने दावा किया था कि हड़ताल से शहर के व्यवसायों को पाँच करोड़ रुपए का नुक़सान हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>