|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मणिपुर में बाग़ियों का बंद
पूर्वोत्तर भारत के राज्य मणिपुर में अलगाववादियों ने मंगलवार शाम से 36 घंटे का बंद बुलाया है. अलगाववादी ये हड़ताल 54 साल पहले मणिपुर के भारत में विलय के विरोध में कर रहे हैं. मणिपुर को 15 अक्तूबर, 1949 को भारत में शामिल किया गया था. इस दिन को यहाँ के विद्रोही 'काला दिन' बताते हैं. प्रतिबंधित संगठन मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन फ़्रंट ने एक बयान में कहा है कि हड़ताल 14 अक्तूबर को शाम साढ़े पाँच बजे से अगले दिन आधी रात तक जारी रहेगी. हड़ताल को देखते हुए राज्य में पुलिस और सुरक्षाबलों को सतर्क कर दिया गया है. ब्रिटिश शासन के दौरान मणिपुर एक प्रिंसली स्टेट था. 1949 में मणिपुर पहले केंद्र शासित प्रदेश बना. 21 जनवरी. 1972 को मणिपुर को भारत का एक राज्य घोषित किया गया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||