|
महाराष्ट्र विधानसभा में हंगामा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नारायण राणे ने 23 शिवसेना विधायकों के निष्कासन के लिए विधानसभा सचिवालय में एक याचिका दायर की है. विधानसभा अध्यक्ष बाबासाहेब कोप्पिकर ने स्वीकार कर लिया और इसके बाद शिवसेना के कुछ विधायकों ने सदन में ख़ूब हंगामा किया. सदन की बैठक दो बार स्थगित करने के बाद आख़िरकार बैठक कल तक के लिए स्थगित कर दी गई. महाराष्ट्र विधानसभा का मानसून सत्र सोमवार से ही शुरु हुआ है. अपनी याचिका में नारायण राणे ने कहा कि ये विधायक उस बैठक में नहीं आए थे जो उन्होंने विधायक दल के नेता के रुप में आठ जुलाई को बुलाई थी. शिवसेना से निष्कासित किए जा चुके नारायण राणे की इस याचिका को शक्ति परीक्षण की शुरुआत के रुप में देखा जा रहा है. शिवसेना विधायक दल में ताक़त दिखाने की खींचतान नारायण राणे और शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे के बीच चल रही है. विधानसभा अध्यक्ष इसका फ़ैसला करेंगे कि शिवसेना के कितने विधायक नारायण राणे के साथ हैं. शिवसेना ने नारायण राणे को पार्टी से निष्कासित करते हुए उन्हें नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्तीफ़ा देने को कहा है लेकिन महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री रहे राणे ने विधायक दल के नेता के पद से इस्तीफ़ा नहीं दिया है और दावा कर रहे हैं कि उनके साथ विधायकों का बहुमत है. उन्होंने इस बीच पार्टी के सचेतक को भी बदल दिया है. खींचतान नारायण राणे का कहना है कि उन्होंने पहले 25 विधायकों के निष्कासन की याचिका दी थी लेकिन दो विधायकों ने फ़ैक्स भेजकर बैठक में न आने सूचना दे दी थी इसलिए उनके नाम हटा दिए गए हैं. शिवसेना के पुराने नेता राणे का कहना है कि उनके साथ विधायकों की संख्या ज़्यादा है लेकिन उन्हें बाल ठाकरे और उद्धव ठाकरे आने नहीं दे रहे हैं. उल्लेखनीय है कि नारायण राणे पार्टी में अपनी कथित उपेक्षा से नाराज़ थे और इसके लिए वे उद्धव ठाकरे को दोषी ठहरा रहे थे. लेकिन तीन जुलाई को शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने उन्हें शिवसेना से निष्कासित करने की घोषणा करते हुए विधायक दल के नेता पद से इस्तीफ़ा देने को कहा था. बाद में शिवसेना के लगभग 50 विधायकों ने एक बैठक करके नारायण राणे को विधायक दल के नेता पद से हटाने का प्रस्ताव पारित किया था लेकिन नारायण राणे ने इस बैठक को अवैध ठहराया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||