BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 04 फ़रवरी, 2008 को 08:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
हमले
रविवार को कई जगहों पर टैक्सी चालकों और खोमचे वालों की पिटाई की गई
समाजवादी पार्टी के नेता अमर सिंह ने मुंबई के आज़ाद मैदान पुलिस थाने में राज ठाकरे और कई अन्य लोगों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज कराया है.

इस बीच राज ठाकरे ने एक निजी समाचार चैनल को दिए इंटरव्यू में अमिताभ बच्चन के बंगले पर किसी तरह के हमले में अपने कार्यकर्ताओं के शामिल होने से इनकार किया है.

अमर सिंह की ओर से दर्ज कराई गई प्राथमिकी के अलावा मुंबई पुलिस ने अपनी तरफ़ से भी दो मामले दर्ज किए हैं.

अमर सिंह ने अपने वकील के माध्यम से चुनाव आयोग एक लिखित शिकायत भेजी है जिसमें माँग की गई है कि "संविधान की भावनाओं की अवहेलना करने वाले राज ठाकरे की पार्टी की मान्यता रद्द कर दी जाए."

राज ठाकरे के विवादास्पद बयानों के बाद भड़की हिंसा के मद्देनज़र पुलिस ने मुंबई में 'अलर्ट' घोषित किया है.

 हम किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं देंगे. मुंबई पुलिस को हिंसक घटनाएँ रोकने के लिए पर्याप्त क़दम उठाने को कहा गया है
मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख

इस बीच रविवार को संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) की रैली के दौरान एमएनएस और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थकों के बीच झड़प के मामले में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ़्तार किया है. इनमें से बीस लोग एमएनएस के कार्यकर्ता हैं.

रविवार को हुई हिंसा के सिलसिले में चार मामले दर्ज किए गए हैं. टैक्सी चालक ने एक मामला दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने कहा है कि उनकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिए गए और उनकी पिटाई की गई.

एहतियाती तौर पर पूरे शहर में चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस का कहना है, "उन सभी संवेदनशील इलाक़ों में जहाँ समस्या उत्पन्न हो सकती है, सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सिनेमाघरों को भी सुरक्षा मुहैया कराई जा रही है."

महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक पीएस पसरीचा और मुंबई के पुलिस आयुक्त डीएन जाधव को हिंसक घटनाओं की जाँच करने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.

इस ताज़ा घटनाक्रम पर बिहार और उत्तर प्रदेश में भी उग्र प्रतिक्रिया हुई है, बिहार में कुछ स्थानों से राज ठाकरे के पुतले जलाए जाने के समाचार मिले हैं.

हमला

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे के विवादास्पद बयानों के बाद कुछ लोगों ने सोमवार तड़के बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन के बंगले को निशाना बनाया.

विलासराव देशमुख ने कहा है कि इस तरह के हमले के बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मोटरसाइकिल पर सवार युवकों ने जुहू स्थित अमिताभ के बंगले 'प्रतीक्षा' पर काँच की बोतलें फेंकी और गाली-गलौज भरी भाषा का इस्तेमाल किया.

रविवार को संयुक्त राष्ट्रीय प्रगतिशील गठबंधन (यूएनपीए) की रैली के दौरान एमएनएस और समाजवादी पार्टी (सपा) के समर्थकों के बीच झड़प हुई थी.

इस घटना के बाद एमएनएस समर्थकों ने कई जगहों पर टैक्सी चालकों और खोमचे वालों की पिटाई की और दादर में दुकानें बंद करवा दी.

भोजपुरी फ़िल्में दिखा रहे कुछ सिनेमाघरों को भी उपद्रवियों ने निशाना बनाया.

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने कहा है कि गड़बड़ी फैलाने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

उनका कहना था, "हम किसी को भी क़ानून अपने हाथ में लेने की इजाज़त नहीं देंगे. मुंबई पुलिस को हिंसक घटनाएँ रोकने के लिए पर्याप्त क़दम उठाने को कहा गया है."

मुख्यमंत्री ने कहा, "महाराष्ट्र के बाहर से आकर रह रहे लोगों पर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे."

इससे जुड़ी ख़बरें
विवादास्पद बयान के बाद हिंसा
03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की
01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे ने शिवसेना के पद छोड़े
27 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे ने शिवसेना छोड़ी
18 दिसंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे ने बनाई नई पार्टी
09 मार्च, 2006 | भारत और पड़ोस
अब यूपी वालों से नाराज़ हुए राज ठाकरे
02 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
ठाकरे परिवार में गहरी होती दरार
28 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>