BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 07 फ़रवरी, 2008 को 13:57 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
राज की गिरफ़्तारी के लिए विचार-विमर्श
राज ठाकरे
राज ठाकरे के बयान से पैदा हुआ है विवाद
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे की गिरफ़्तारी के लिए महाराष्ट्र सरकार राज्य के महाधिवक्ता से विचार-विमर्श कर रही है.

दिल्ली आए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख ने पत्रकारों को यह जानकारी दी. उन्होंने आश्वासन दिया कि मुंबई में सभी उत्तर भारतीय सुरक्षित हैं और सरकार उनका पूरी तरह ख़्याल रखेगी.

मुख्यमंत्री ने कहा, "गिरफ़्तारी के वारंट को लेकर हम महाधिवत्ता से विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनकी सलाह पर पुलिस काम करेगी."

इस बीच मुंबई जैसे शहर को क़रीब दो घंटे तक अस्त-व्यस्त करने के बाद टैक्सी यूनियन ने अपनी हड़ताल वापस ले ली. टैक्सी यूनियन अपने कार्यालय पर हुए हमले को लेकर नाराज़ था.

 गिरफ़्तारी के वारंट को लेकर हम महाधिवत्ता से विचार-विमर्श कर रहे हैं. उनकी सलाह पर पुलिस काम करेगी
विलासराव देशमुख

आरोप है कि टैक्सी यूनियन के दफ़्तर पर राज ठाकरे के समर्थकों ने हमला किया. हमले से नाराज़ टैक्सी यूनियन ने हड़ताल कर दी. लेकिन उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस ली गई.

उत्तर भारतीयों को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनसी) के प्रमुख राज ठाकरे के बयान को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है.

पिछले दिनों बॉलीवुड के सुपर स्टार अमिताभ बच्चन के घर और फिर भोजपुरी फ़िल्मों के स्टार मनोज तिवारी के घर पर भी हमले हुए. साथ ही टैक्सीवालों को भी पीटा गया और उनकी टैक्सियाँ तोड़ी गई हैं.

हमला

बीबीसी के साथ बातचीत में टैक्सी यूनियन के महासचिव एएल क्वाद्रोस ने बताया कि उप मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद उन्होंने हड़ताल वापस लेने का फ़ैसला किया.

टैक्सी वालों को कई दिनों से निशाना बनाया जा रहा है

उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से टैक्सीवालों को निशाना बनाया जा रहा है और अब तो यूनियन दफ़्तर पर भी हमला किया गया है. टैक्सी वालों की ओर से चार एफ़आईआर दर्ज कराए गए हैं.

क्वाद्रोस ने कहा, "टैक्सी वाले मुंबईवासियों की सेवा कर रहे हैं. अगर टैक्सी वाले नहीं रहेंगे तो ये शहर बंद हो जाएगा. आज दो घंटे में लोगों को कितनी मुश्किल हुई है. अगर मुंबई के टैक्सी वालों पर अत्याचार होगा तो मुंबई के लोगों को परेशानी होगी."

उन्होंने कहा, "यह सच है कि टैक्सी वाले डरे हुए हैं लेकिन हम मुंबई नहीं छोड़ेंगे. हम टैक्सियाँ चलाएँगे. हम शहर छोड़कर नहीं भागेंगे. टैक्सीवालों ने आज अपनी ताक़त बता दी है."

क्वाद्रोस ये भी कहा कि वे राज ठाकरे से भी बात करने की कोशिश करेंगे.

इससे जुड़ी ख़बरें
भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला
05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज
04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
विवादास्पद बयान के बाद हिंसा
03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की
01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
मुंबई की सड़कों के नए हमसफ़र
23 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
बौद्ध भिक्षु की मौत के बाद हिंसा
06 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>