|
'महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में उत्तर भारतीयों को निशाना बनाकर किए गए हमलों का मामला अभी भी शांत होता नज़र नहीं आ रहा है. इस मुद्दे पर राजनीति अभी भी थमी नहीं है और यूएनपीए के घटक दलों ने राज्य और केंद्र सरकार के रवैये की तीखी आलोचना की है. बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री शिवराज पाटिल ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित कराए. जारी वक्तव्य में राज्य सरकार से कहा गया है कि राज्य में किसी भी व्यक्ति या समुदाय के लोगों को निशाना नहीं बनने दिया जाए और साथ ही उनकी संपत्ति को भी नुकसान नहीं पहुँचने देना चाहिए. गृहमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शांति भंग करने वाले उपद्रवी तत्वों के ख़िलाफ़ तेज़ी से कार्रवाई करे और जिन लोगों को संरक्षण की ज़रूरत है, उन्हें संरक्षण मुहैया कराया जाए. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के उत्तर भारतीयों के बारे में विवादित बयान के बाद मुंबई में कुछ उत्तर भारतीय लोगों पर हमले हुए. इसके वाद राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर भी दर्ज करवाए गए थे. हालांकि उनके ख़िलाफ़ अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है. कड़े तेवर वहीं समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने उत्तर भारतीयों पर मुंबई में हुए हमले के मुद्दे पर राज्य सरकार और केंद्र सरकार के रवेये की निंदा की है. उन्होंने उत्तर भारतीय लोगों से अपील की है कि महाराष्ट्र में हुई घटनाओं की प्रतिक्रिया में कोई हिंसक क़दम न उठाएं. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर भारतीयों पर हमले के मुद्दे पर अभी तक राज्य सरकार ने कोई ठोस क़दम नहीं उठाए हैं और उनका रवैया ढुलमुल ही रहा है. मुलायम सिंह ने कहा कि पुलिस मूक दर्शक बनी हुई इन हमलों को देखती रही. इससे स्पष्ट है कि इसके पीछे राज्य सरकार भी शामिल है. राज्य के गृहमंत्री और मुख्यमंत्री भी इसके लिए ज़िम्मेदार हैं. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने इस बारे में अपना पक्ष रखते हुए कहा है कि राज्य सरकार ने इन घटनाओं की निंदा की है, कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और आगे से ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें 'महाराष्ट्र सरकार सुरक्षा सुनिश्चित करे'06 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस भोजपुरी स्टार के बंगले पर हमला05 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस 'हीन भावना है झगड़े की जड़ में'04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस राज ठाकरे के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज04 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस विवादास्पद बयान के बाद हिंसा03 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस लालू ने ठाकरे के बयान की निंदा की01 फ़रवरी, 2008 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||