|
बौद्ध भिक्षु की मौत के बाद हिंसा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई के गोवंडी इलाके में एक बौद्ध भिक्षु की कथित हत्या के बाद दलित समुदाय में रोष व्याप्त है. इलाक़े से आगजनी और तोड़फोड़ की ख़बरें आ रही है. नाराज़ लोगों ने इलाके में कुछ रिक्शे और बसें तोड़ दी हैं. एक बिल्डर के कार्यालय और एक मेडिकल स्टोर को आग लगा दी गई है. स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने इलाक़े में अतिरिक्त सुरक्षाबलों की तैनाती कर दी है. हालांकि पुलिस अधिकारी अब स्थिति को नियंत्रित बता रहे हैं. पुलिस ने हत्या का एक मामला दर्ज किया है और साथ ही दंगा भड़काने के आरोप में दो लोगों को गिरफ़्तार भी किया है. बीबीसी संवाददाता रेहाना बस्तीवाला ने बताया कि दलित समुदाय के लोगों का कहना है कि एक स्थानीय बिल्डर ने बौद्ध भिक्षु की हत्या कर दी है. हत्या या आत्महत्या? दरअसल, इलाक़े में माहौल तब बिगड़ना शुरू हुआ जब रविवार की सुबह स्थानीय बौद्धवसन मंदिर में एक बौद्ध भिक्षु का शव लटका हुआ पाया गया. पहले यह बताया गया कि बौद्ध भिक्षु ने आत्महत्या की है पर दलित समुदाय के जिन लोगों ने उन्हें मृत अवस्था में देखा था, उनका कहना है कि शव के आसपास ख़ून बिखरा हुआ था और देखने से यह हत्या का मामला मालूम दे रहा था. नाराज़ लोगों का आरोप है कि बौद्ध भिक्षु की हत्या एक स्थानीय बिल्डर ने करवाई है. यह बिल्डर मंदिर को हटाकर वहाँ कुछ निर्माण करना चाहता था और इस मुद्दे पर बिल्डर के साथ बौद्ध भिक्षु का पिछले कुछ समय में टकराव भी होता रहा है. इस बाबत डीसीपी एन कौशिक ने कहा है कि अगर हत्या की बात की पुष्टि होती है तो हत्यारे को और इसके अलावा दंगा भड़काने वालों को भी जल्द से जल्द हिरासत में ले लिया जाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें बदसलूकी मामले में 14 लोगों की पहचान05 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस नए साल में महिलाओं के साथ बदसलूकी02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस शराब पीकर ड्राइविंग पर सख़्ती27 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस तेरह अभियुक्तों के ख़िलाफ़ मुक़दमा18 दिसंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबईः तीन संदिग्ध व्यक्तियों के स्केच जारी26 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस मेमन परिवार के तीन सदस्यों को ज़मानत07 सितंबर, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई ट्रेन धमाके में 13 के ख़िलाफ आरोप06 अगस्त, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: तीन लोगों को मौत की सज़ा18 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||