BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 जनवरी, 2008 को 10:11 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बदसलूकी मामले में 14 लोगों की पहचान
मुंबई में बदसलूकी (सौजन्य- हिंदुस्तान टाइम्स)
इस घटना को मीडिया ने जोरशोर से उठाया था (तस्वीरें सौजन्य- हिंदुस्तान टाइम्स)
मुंबई में दो युवतियों के साथ 31 दिसंबर की रात बदसलूकी के मामले में जिन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था उनमें से सभी 14 पहचान लिए गए हैं.

मुंबई से बीबीसी संवाददाता रेहाना बस्तीवाला ने बताया कि शनिवार को इन अभियुक्तों की परेड हुई जिसमें सभी 14 लोगों की पहचान कर ली गई है. हालांकि पुलिस को अभी भी 15 लोगों की तलाश है.

ग़ौरतलब है कि नए साल के जश्न के दौरान मुंबई में दो युवतियों के साथ बदसलूकी का एक मामला सामने आया था जिसके बाद महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से बहस शुरू हो गई थी.

एक दैनिक अख़बार के फ़ोटोग्राफ़रों ने इस छेड़खानी के दौरान तस्वीरें ले ली थीं. ये तस्वीरें अख़बार में छपीं जिसके बाद मुंबई पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लिया था.

इन अभियुक्तों की शनिवार को दो पत्रकारों और ट्रैफ़िक पुलिस अधिकारी समेत पांच लोगों के सामने शिनाख़्त परेड हुई.

महिला सेल की ज़रूरत

मुंबई के पुलिस कमिश्नर डीएन जाधव ने कहा है कि ऐसे मामलों से निपटने के लिए थानों में एक महिला सेल बनाई जाएगी जहाँ छेड़छाड़ के मामले में तत्काल शिकायत की जा सकेगी और उसपर तेज़ी से कार्रवाई हो सकेगी.

अभियुक्त
14 अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है

हालांकि शुक्रवार को इन 14 लोगों को ज़मानत मिल गई थी पर अभी भी ये आर्थर रोड जेल में हैं और इन्हें रिहा नहीं किया गया है. सोमवार या मंगलवार को दफ़्तर खुलने पर इन्हें रिहाई मिल सकती है.

वैसे मुंबई पुलिस का कहना है कि इन लोगों के ख़िलाफ़ छेड़छाड़ का मामला दर्ज किया जाएगा. छेड़छाड़ के मामले में जो धाराएं लगती हैं, वो ग़ैर-ज़मानकी होती हैं.

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री आरआर पाटिल भी इस घटना के सामने आने के बाद कह चुके हैं कि राज्य सरकार बॉम्बे हाईकोर्ट से इस मामले की जल्दी सुनवाई के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित करने की अपील करेगी.

13 अभियुक्तों को पुलिस ने विले पार्ले से गिरफ़्तार किया था जबकि एक ने ख़ुद ही आत्मसमर्पण कर दिया.

महिलाओं के साथ बदसलूकी'प्रगतिशील भारत'...
नववर्ष के अवसर पर मुंबई की घटना ने कई सवाल खड़े किए हैं.
मुंबई हादसामहिलाओं से बदसलूकी..
मुंबई में नए साल में पुरुषों के एक झुंड ने दो महिलाओं के साथ बदसलूकी की.
इससे जुड़ी ख़बरें
बदसलूकी मामले में कई हिरासत में
03 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
नए साल में महिलाओं के साथ बदसलूकी
02 जनवरी, 2008 | भारत और पड़ोस
'बलात्कार की शिकार' को माफ़ी मिली
17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
अफ़ग़ान महिलाओं का कार चलाना
08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार
28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>