|
नए साल में महिलाओं के साथ बदसलूकी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की वाणिज्यिक राजधानी कही जाने वाली मुंबई में नए साल (2008) के समारोहों के दौरान एक पांच सितारा होटल के बाहर पुरुषों की एक भीड़ ने दो महिलाओं के साथ ज़बर्दस्त बदसलूकी की. मुंबई पुलिस ने इस संदर्भ में दो दिन के बाद यानी बुधवार को रिपोर्ट दर्ज की है. नए साल के मौके पर पिछले दो सालों में होने वाला इसी तरह का यह दूसरा हादसा है. पुलिस ने पहले कहा था कि इस मामले में उन्हें कोई शिकायत नहीं मिली है लेकिन एक स्थानीय अख़बार ने इससे संबंधित तस्वीरों की पूरी श्रृंखला छापी है. अख़बार में तस्वीरों के छपने के बाद पुलिस ने कहा है कि उन्हें शिकायत मिली है और वो जाँच कर रहे हैं. मुंबई पुलिस के आयुक्त डीएन जाधव ने कहा, "मैं इस हादसे के बारे में सुबह तक नहीं जानता था क्योंकि हमें इस बारे में कोई शिकायत नहीं मिली थी. अब इसकी शिकायत दर्ज की जाएगी." उन्होंने कहा कि अब तक इस मामले में कोई गिरफ़्तारी नहीं हुई है और हम तहकीकात कर रहे हैं. लापरवाह पुलिस यह हादसा सोमवार, 31 दिसंबर 2007 की देर रात क़रीब पौने दो बजे हुआ जब दो महिलाएं अपने पुरुष मित्रों के साथ होटल से निकलकर जुहू बीच की ओर जा रही थीं. रास्ते में नए साल के स्वागत समारोह के लिए जुटे पुरुषों के एक झुंड ने उन्हें घेर लिया और महिलाओं के साथ बदसलूकी की. भीड़ के कुछ लोगों ने इन महिलाओं के साथ आ रहे पुरुष मित्रों को धमकाया. बदसलूकी की हद पार करते हुए भीड़ ने महिलाओं के कपड़े भी फाड़ दिए. महिलाओं के पुरुष मित्र भीड़ के सामने असहाय बने यह नज़ारा देखते रहे. इस बीच एक प्रेस फ़ोटोग्राफ़र ने पुलिस को ख़बर दी जिस पर पुलिस ने वहां पहुंचकर भीड़ को तो भगा दिया लेकिन इस बारे में कोई मामला दर्ज नहीं किया. एक साल पहले भी नए साल की पूर्व संध्या पर मुंबई में इसी तरह का हादसा हुआ था जब गेटवे ऑफ़ इंडिया के पास एक युवती के साथ इसी तरह दुर्व्यवहार किया गया था. | इससे जुड़ी ख़बरें महिलाओं के साथ बदसलूकी?आपकी राय 'बलात्कार की शिकार' को माफ़ी मिली 17 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना महिलाओं के प्रति और सख़्त हुई ईरान पुलिस15 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना जापान में महिला-पुरुष समानता योजना27 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना 'हर छठी महिला घरेलू हिंसा की शिकार'24 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना अफ़ग़ान महिलाओं का कार चलाना08 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना परदे के पीछे आज़ादी की एक बयार28 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना यौन उत्पीड़न के ख़िलाफ़ चीन में क़ानून28 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||