|
मुंबई ट्रेन धमाके में 13 के ख़िलाफ आरोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में पिछले साल लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाके के सिलसिले में 13 लोगों के ख़िलाफ़ अदालत में आरोप तय किए गए हैं. इन 13 लोगों के ख़िलाफ़ ट्रेनों को निशाना बनाने का षडयंत्र रचने और ये हमले करने का आरोप लगाया गया है. इन हमलों में 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और आठ सौ से अधिक लोग घायल हुए थे. इन हमलों में मुंबई की लाइफलाइन मानी जाने वाली लोकल ट्रेनों को निशाना बनाया गया था. पुलिस के अनुसार इस घटना से जुड़े करीब 15 संदिग्ध अभी भी फ़रार हैं. जिन 13 लोगों के ख़िलाफ आरोप तय किए गए हैं वो सभी भारतीय नागरिक हैं और मुसलमान हैं. इन सभी का कहना है कि वो दोषी नहीं हैं. इतना ही नहीं सभी 13 अभियुक्तों ने अदालत की वैधता मानने से इंकार भी किया है और मांग की है कि उनका मामला किसी और अदालत के सुपुर्द किया जाए. न्यायाधीन ने आरोप तय करने का बाद कहा है कि वो अभियुक्तों के आग्रह को किसी वरिष्ठ न्यायाधीश तक पहुंचा देंगी. | इससे जुड़ी ख़बरें धमाकों के अभियुक्तों ने बयान बदले10 अक्तूबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: 30 लोगों के ख़िलाफ़ चार्जशीट30 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों का एक साल10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाके: कुछ महत्वपूर्ण तथ्य11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस पटरी पर लौटने तो लगी है मुंबई, लेकिन... 10 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस मुंबई में कड़ी सुरक्षा के बीच कई आयोजन11 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||