BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 जुलाई, 2007 को 20:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मुंबई लोकल ट्रेन धमाकों का एक साल
मुंबई लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाके
इन धमाकों में 187 लोगों की मौत हो गई थी
पिछले साल 11 जुलाई को मुंबई की लोकल ट्रेनों में हुए बम धमाकों के ज़िम्मेदार कई लोग अब भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

ग़ौरतलब है कि इस दिन लोकल ट्रेनों में सात धमाके हुए थे जिनमें 187 लोगों की मौत हो गई थी.

पुलिस ने आरोप पत्र तो दायर किया है लेकिन इन धमाकों में शामिल 13 व्यक्तियों के ख़िलाफ़ मुक़दमा शुरू होना अभी बाकी है.

मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र पुलिस के चरमपंथी निरोधी दस्ते ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है और आरोप पत्र अदालत में पेश कर दिया है.

इसके पहले पुलिस ने मामला सुलझा लेने का दावा किया था.

पुलिस का कहना था कि हमले के पीछे लश्करे तैयबा का हाथ है और इसे स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया था.

पुलिस के विशेष दल ने पिछले साल नवंबर में आरोप पत्र दाखिल किया था.

लेकिन आरोप होने की प्रक्रिया कई बार टल चुकी है और अब 30 जुलाई को फिर शुरू होने की उम्मीद है.

ग़ौरतलब है कि मुंबई की लोकल ट्रेनों में पिछले साल 11 जुलाई को शाम के समय लगभग एक साथ धमाके हुए थे.

प्रथम श्रेणी के डिब्बों में हुए इन धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल किया गया था. इन धमाकों में 187 लोग मारे गए थे.

पुलिस का कहना है कि विस्फोटकों को प्रेशर कुकर में रखा गया था.

मुंबई धमाकेआतंक की नई परिभाषा
मुंबई बम धमाकों ने आतंक को एक नई परिभाषा दी. एक विवेचना.
मुंबई धमाकेख़ुफ़िया तंत्र की ख़ामी?
क्या ख़ुफ़िया एजेंसियों की ख़ामी भी मुंबई धमाके के लिए ज़िम्मेदार है?
इससे जुड़ी ख़बरें
मुंबई धमाकों के सिलसिले में छापे
16 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'धमाकों में आरडीएक्स का इस्तेमाल'
17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
मोदी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा
17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अब तक 300 लोगों से पूछताछ
13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>