|
अब तक 300 लोगों से पूछताछ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई में मंगलवार को हुए बम धमाकों के सिलसिले में आतंकवाद निरोधक दस्ते ने महाराष्ट्र में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे है और 300 से अधिक लोगों से पूछताछ की गई है. मुंबई बम धमाकों में मृतकों की संख्या 200 हो गई है और 700 से अधिक लोग घायल हैं. पुलिस मुंबई और महाराष्ट्र के कुछ अन्य इलाक़ों में पिछले दो दिनों से छापे मार रही है और विभिन्न इमारतों, होटलों, रेलवे स्टेशनों की तलाशी ली गई है. जिन लोगों को पूछताछ के लिए पकड़ा गया था उनके बारे में पुलिस का कहना है कि उनमें ज़्यादातर प्रतिबंधित मुस्लिम संगठन स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट ऑफ़ इंडिया (सिमी) के कार्यकर्ता हैं. मुंबई बम धमाकों की जाँच करने वाले अधिकारियों का कहना है कि अभी किसी को गिरफ़्तार नहीं किया गया है. एक अधिकारी ने बीबीसी को बताया कि जाँच में अभी कोई ठोस सुराग नहीं मिला है लेकिन कई संकेत मिले हैं जिनके आधार पर जाँच का काम आगे बढ़ाया जा रहा है. सुरक्षा बैठक इस बीच ताज़ा सुरक्षा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए गुरूवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक हुई जिसमें आतंकवाद का ख़ात्मा करने और मुंबई धमाकों के अभियुक्तों को पकड़ने का संकल्प व्यक्त किया गया. गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने कहा है कि इस तरह की भविष्य में घटनाओं को रोकने के लिए कुछ कड़े सुरक्षा उपाय तुरंत किए जा रहे हैं. उधर पाकिस्तान के विदेश मंत्री ख़ुर्शीद महमूद कसूरी ने इस तरह की ख़बरों का ज़ोरदार खंडन किया कि मुंबई में हुए बम धमाकों के लिए पाकिस्तान को ज़िम्मेदार ठहराया जा सकता है. कसूरी ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान स्थित चरमपंथियों से इन बम धमाकों का संबंध जोड़ने के बारे में सावधान रहना चाहिए. भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान का आहवान किया है कि वह उसकी ज़मीन से अभियान चलाने वाले चरमपंथियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई करे. |
इससे जुड़ी ख़बरें दो संगठनों ने निंदा और खंडन किया12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई वासी होने पर गर्व महसूस हुआ...12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई धमाकों की ख़बरों से भरे अख़बार12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||