BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 15 जुलाई, 2006 को 11:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'धमाकों से शांति प्रक्रिया मुश्किल हुई'
श्याम सरन
श्याम सरन को लगता है कि शांति प्रक्रिया पूरी तरह नहीं रुकेगी
भारत के विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा है कि मुंबई धमाकों के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच चल रही शांति प्रक्रिया को जारी रखना मुश्किल हो गया है.

लेकिन विदेश सचिव का यह भी मानना था कि शांति प्रक्रिया पूरी तरह नहीं रुकेगी. मुंबई की ट्रेनों में मंगलवार को हुए धमाकों में क़रीब 200 लोग मारे गए थे और 700 से ज़्यादा घायल हुए थे.

नई दिल्ली में एक संवाददाता सम्मेलन में श्याम सरन ने कहा, "इन आतंकवादी हमलों के कारण शांति प्रक्रिया को आगे बढ़ाना बहुत मुश्किल हो रहा है."

उन्होंने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय बातचीत के लिए कोई तारीख़ तय नहीं थी.

विदेश सचिव श्याम सरन ने उम्मीद जताई कि जी-8 की बैठक में मुंबई धमाकों के मद्देनज़र आतंकवाद के ख़िलाफ़ कड़ा बयान जारी होगा. प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी-8 की बैठक में पर्यवेक्षक के रूप में हिस्सा लेंगे.

'संयुक्त बयान'

विदेश सचिव श्याम सरन ने कहा, "प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बारे में एक संयुक्त बयान के लिए मज़बूती से अपनी बात रखेंगे. यह ऐसा मामला नहीं, जिससे सिर्फ़ भारत प्रभावित है. जी-8 की बैठक से यह बात स्पष्ट रूप से सामने आनी चाहिए कि आतंकवाद के मुद्दे पर अलग-अलग रुख़ नहीं अपनाया जा सकता."

 प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह इस बारे में एक संयुक्त बयान के लिए मज़बूती से अपनी बात रखेंगे. यह ऐसा मामला नहीं, जिससे सिर्फ़ भारत प्रभावित है. जी-8 की बैठक से यह बात स्पष्ट रूप से सामने आनी चाहिए कि आतंकवाद के मुद्दे पर अलग-अलग रुख़ नहीं अपनाया जा सकता
श्याम सरन

उन्होंने उम्मीद जताई कि जी-8 की बैठक में आतंकवाद के मुद्दे पर एक कड़ा बयान जारी होगा. श्याम सरन ने कहा कि आतंकवाद दुनियाभर की समस्या है और मुंबई धमाका भी इसी की कड़ी है.

शुक्रवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई का दौरा करने के बाद पाकिस्तान को चेतावनी दी थी और कहा था कि वह अपनी ज़मीन से भारत विरोधी चरमपंथी गतिविधियों पर क़ाबू करे.

प्रधानमंत्री ने भी कहा था, "अगर आतंकवादी गतिविधियों पर तुरंत नियंत्रण नहीं किया जाता है तो किसी भी सरकार के लिए शांति प्रक्रिया को आगे ले जा पाना बहुत मुश्किल होगा."

हालाँकि पाकिस्तान ने भारत के आरोपों को ख़ारिज करते हुए कहा था कि इसके कोई सबूत नहीं. पाकिस्तान ने कहा कि राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने मुंबई धमाकों की जाँच में सहयोग का वादा किया है.

पाकिस्तान ने उम्मीद जताई थी कि मुंबई धमाकों के कारण शांति वार्ता नहीं रुकेगी. पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता तसनीम असलम का कहना था कि दोनों चीज़े अलग-अलग हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारत के आरोप बेबुनियाद: पाकिस्तान
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
'मदद के लिए तैयार' मुशर्रफ़
14 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
अब तक 300 लोगों से पूछताछ
13 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>